मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

शेयर बाजार में हुई आज बड़ी बढ़ोतरी, सेंसेक्स 1,131 अंक चढ़कर हुआ बंद

STOCK MARKET TODAY: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेज़ी दर्ज की गई है। मंगलवार को शेयर बाजार में बंपर तेज़ी देखने को मिली है। इससे निवेशकों में ख़ुशी की लहर देखने को मिली है। कई महीनों बाद ही...
07:46 PM Mar 18, 2025 IST | Akbar Mansuri
featuredImage featuredImage

STOCK MARKET TODAY: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेज़ी दर्ज की गई है। मंगलवार को शेयर बाजार में बंपर तेज़ी देखने को मिली है। इससे निवेशकों में ख़ुशी की लहर देखने को मिली है। कई महीनों बाद ही शेयर बाजार में ऐसी तेज़ी देखने को मिली है। दो दिन में शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1500 से ज्यादा अंकों की तेज़ी दर्ज की गई है। जबकि निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834.30 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी तेज़ी

मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जबकि मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स 1,131 अंक की बड़ी बढ़त के साथ आज 75,301.26 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22,834.30 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 288 अंक की बढ़त के साथ 14,041.30 अंक पर बंद हुआ।

इन शेयर में रही तेज़ी

टॉप गेनर्स में आज वन 97 पेटीएम, PB फिनटेक और जोमैटो ने क्रमशः 7.62 फीसदी, 7.32 फीसदी और 7.12 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। IIFL फाइनेंस और CDSL के शेयरों में भी क्रमशः 5.98 फीसदी और 5.82 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

इन शेयर धारकों को लगी मायूसी हाथ

चंबल फर्ट, बजाज फिंसर्व, भारती एयरटेल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और SRF क्रमशः 1.78 फीसदी, 1.44 फीसदी, 0.72 फीसदी, 0.72 फीसदी और CDSL फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे। हाल ही में बाजार में गिरावट के बाद निवेशकों ने सस्ते दामों पर खरीदारी की। जिससे सभी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
SENSEX NIFTY TODAYshare marketStock Marketstock market todaySTOCK MARKET TODAY UPDATE 18 MARCHशेयर बाजार

ट्रेंडिंग खबरें