शेयर बाजार में आज रही बड़ी गिरावट, कच्चे तेल के दाम में तेजी
Share Market Updates: शेयर बाजार एक बार फिर गिरावट की तरफ रुख करता नज़र आ रहा हैं। पिछले काफी समय से भारतीय शेयर बाजार (Share Market Updates) में बहुत ही कम बार हरे निशान को देखा गया हैं। अब सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच चुका हैं। वहीं सोने के दामों में रिकॉर्ड तेज़ी देखने को मिल रही हैं।
शेयर बाजार में रही बड़ी गिरावट
कारोबार सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 548.39 अंक या फिर 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,311.80 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 0.76 प्रतिशत या फिर 178.35 अंक की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ है। ट्रंप द्वारा अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।
कच्चे तेल के दाम में तेजी
मार्किट के जानकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ की घोषणा को दुनियाभर के बाजार के सही नहीं बता रहे हैं। ट्रेड टैरिफ की खबरों के बाद सोमवार को कच्चे तेल के दामों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। आगे आने वाले कुछ दिनों में भी बाजार का यहीं ट्रेंड बनता दिखाई दे रहा हैं।
ग्लोबल मार्केट में बनी हुई अनिश्चितता
भारतीय शेयर बाजार के अलावा रूपये का हाल भी कुछ सही नज़र नहीं आ रहा हैं। नए अमेरिकी टैरिफ के कारण तो बाजार के हाल और भी विकट बन गए हैं। मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद ग्लोबल बाजार में बनी अनिश्चितता आने वाले सत्रों में बाजार में उतार-चढ़ाव बनाए रख सकती है। जब तक ट्रंप की ओर से टैरिफ वॉर नहीं रुकती, तब तक ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा