मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sone Chandi ke Bhav: सोने के दामों में हुई गिरावट, जानिए आज क्या हैं आपके शहर में गोल्ड भाव

Sone Chandi ke Bhav: सोने और चांदी में एक बार फिर उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। सराफा बाजार में आज (18 जून) सोने के दामों (Sone Chandi ke Bhav) में गिरावट दर्ज हुई है। जबकि दूसरी तरफ...
05:10 PM Jun 18, 2024 IST | Surya Soni

Sone Chandi ke Bhav: सोने और चांदी में एक बार फिर उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। सराफा बाजार में आज (18 जून) सोने के दामों (Sone Chandi ke Bhav) में गिरावट दर्ज हुई है। जबकि दूसरी तरफ चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं। बता दें मंगलवार को बाजार के ओपन होने के साथ ही सोने के दामों में 200 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 72 हजार के नीचे आ गए हैं।

71 और 72 हज़ार पर ट्रेंड कर रहा है सोना:

पिछले कुछ समय से सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले जहां सोमवार को सोने के दामों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी। वहीं मंगलवार को सोने के दामों में 200 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 10 दिनों से MCX एक्सचेंज पर सोने के दाम 71 हज़ार से लेकर 72 हज़ार तक ट्रेंड कर रहा है।

चांदी के दाम स्थिर:

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन पिछले 4-5 दिन से चांदी के भाव स्थिर बने हुए हैं। चांदी के दाम प्रति किलो 91 हज़ार के आस-पास चल रहा है। देशभर के सराफा बाजार में चांदी के भाव 91 हजार रुपये किलो पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शनिवार को चांदी के दामों में 600 रुपये की तेजी देखने को मिली थी।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 71,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव

Tags :
aaj ka sone ka bhavaaj ke chandi ka bhavchandi ka bav aaj kachandi ka bhavGold Rategold rate in indiaGold Rate Todaygold rate today 18 June 2024jewellery marketsilver ratesone ka bhav

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article