Sone Chandi ke bhav: चीन के एक फैसले से धड़ाम हुए सोने-चांदी के दाम, 71 हज़ार से नीचे आया गोल्ड का भाव
Sone Chandi ke bhav: पहले अमेरिका के बाजार का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिलता था। अब अमेरिका के साथ चीन भी वर्ल्ड बाजार में अपनी पकड़ बना रहा है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के एक फैसले से सोने-चांदी के भाव (Sone Chandi ke bhav) धड़ाम हो गए। चलिए चीन के उस फैसले के बारे में जानने से पहले सोमवार को सराफा बाजार में क्या हलचल देखने को मिल रही है, उसको विस्तार से जानते हैं। सोने-चांदी के दामों में गिरावट का दौर सोमवार को भी जारी रहा है। गोल्ड में आज प्रति 10 ग्राम 500 रूपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
धड़ाम हुए सोने-चांदी के दाम:
पिछले कुछ दिनों में सोने की चमक काफी फीकी रही है। पिछले कुछ दिनों पहले सराफा बाजार में सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 73 हज़ार के करीब चल रहे थे। लेकिन दो-तीन दिन में सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम 2500 रूपये तक की गिरावट हो गई है। बता दें MCX एक्सचेंज पर सोमवार को गोल्ड 71,149 रुपए पर ओपन हुआ था। लेकिन कुछ ही देर में इसकी कीमत में करीब 500 रूपये की गिरावट हो गई। फिलहाल MCX पर गोल्ड का भाव 70,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चीन के एक फैसले से हो रही है गिरावट:
बता दें अचानक ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही सराफा बाजार में इन धातुओं के दामों में और भी गिरावट के आसार नज़र आ रहे हैं। इसके पीछे जानकारों का मानना है कि चीन का सेंट्रल बैंक पिछले 18 महीने से लगातार सोने की खरीदारी कर रहा था। लेकिन मई में उसकी तरफ से सोने की खरीद को बंद कर दिया गया। इससे सोने की कीमत पर बड़ा असर देखने को मिला है।
देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...
दिल्ली- 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 70,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 71,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव