मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

फिर गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक टूटा सेंसेक्स

Stock Market Close: शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (13 मार्च) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ आज 73,828.91 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73 अंक...
11:12 PM Mar 13, 2025 IST | Akbar Mansuri

Stock Market Close: शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (13 मार्च) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 200 अंक की गिरावट के साथ आज 73,828.91 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73 अंक फिसलकर 22,397.20 अंक पर बंद हुआ। आज (Stock Market Close) पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 110 अंकों की गिरावट के साथ 13,632.85 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार की होली के दिन छुट्टी रहेगी

भारतीय शेयर बाजार में हर साल होली के दिन छुट्टी रहती है। इस बार भी 14 मार्च को BSE और NSE के सभी प्रमुख सेगमेंट जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR) और करेंसी डेरिवेटिव्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। 15 और 16 मार्च को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे. इसके बाद शेयर बाजार में कारोबार सोमवार 17 मार्च 2025 को ही होगा।

शेयरों का कुछ ऐसा रहा हाल

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नुकसान में रहे। दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा

Tags :
Nifty TodaySensex Niftysensex todayStock Market hindi newsStock Market News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article