मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

शेयर बाजार में मची खलबली, एक दिन में सेंसेक्स 1190 और निफ्टी में 361 अंकों की भारी गिरावट

Share Market: शेयर बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशकों को कई बार नुकसान उठाना पड़ता है। एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरूवार को स्टॉक मार्केट (Share Market) में भयानक गिरावट से निवेशकों...
06:43 PM Nov 28, 2024 IST | Akbar Mansuri

Share Market: शेयर बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशकों को कई बार नुकसान उठाना पड़ता है। एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरूवार को स्टॉक मार्केट (Share Market) में भयानक गिरावट से निवेशकों में खलबली मची हुई है। शेयर बाजार में गुरूवार यानी सेंसेक्स 1190.34 और निफ्टी में 360.75 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें इससे पहले आज कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स हरे निशान के साथ ओपन हुआ था।

सिर्फ SBI के शेयर में बढ़ोतरी हुई:

आज का दिन स्टॉक मार्केट के लिहाज अच्छा साबित नहीं हुआ है। शेयर बाजार में गिरावट का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ एक मात्र शेयर SBI में थोड़ी तेज़ी देखी गई। बता दें गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1190.34 अंकों की गिरावट के साथ 79,043.74 अंकों पर बंद हुआ।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को तगड़ा झटका:

शेयर बाजार में आज अधिकतर स्टॉक्स में कमी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा कमी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही इंफोसिस के शेयर में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा एचसीएल टेक 2.45 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.43 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस 2.41 प्रतिशत में कमी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें:

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग की शुरुआत, MP में भव्य संविधान दिवस पदयात्रा की तैयारी

Tags :
bseNiftynifty 50nsesensexshare marketshare market liveshare market newsShare Market samacharShare Market updates

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article