मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Stock Market: बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों के ₹1.67 लाख करोड़ डूबे!

Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि शेयर मार्केट में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे बाजार (Stock Market) में गिरवाट देखने को मिली। बता दें...
08:44 PM Jun 21, 2024 IST | Surya Soni

Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि शेयर मार्केट में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे बाजार (Stock Market) में गिरवाट देखने को मिली। बता दें सेंसेक्स की 77230 के लेवल पर क्लोज हुआ। जबकि निफ्टी में 23500 के लेवल पर रहा। अब सोमवार को निवेशकों को बाजार से बड़ी उम्मीद है।

सेंसेक्स में 269 अंकों की गिरावट:

शेयर बाजार में आज निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। सप्ताह के कारोबार के आखिरी दिन मार्केट की शुरुआत में मजबूती दिखाई दी। ज्यादातर शेयर ग्रीन लेवल पर कारोबार कर रहे थे। लेकिन उसके बाद शेयर बाजार ने पलटी मारी। शुक्रवार को सेंसेक्स की 77230 के लेवल पर क्लोज़िंग हुई और उसमें 269 अंकों की गिरावट रही। जबकि इसके साथ ही निफ़्टी में भी 66 अंकों की गिरावट रही और वह 23500 के लेवल पर क्लोज़ हुआ।

भारती एयरटेल में देखने को मिली तेज़ी:

अगर स्टॉक मार्केट में टॉप गेनर्स पर नज़र डाले तो भारती एयरटेल में 2.53 प्रतिशत की तेज़ी दर्ज की गई। भारती एयरटेल निफ्टी टॉप गेनर्स में रहा। इसके अलावा एलटी माइंडट्री में भी करीब 1.45 फीसदी की तेज़ी देखने को मिली। जबकि इसके उलट टॉप लूज़र्स में अल्ट्रा टेक सीमेंट 2.21 की गिरावट देखने को मिली।

सोने के दाम में फिर बढ़ोत्तरी:

बता दें पिछले दो दिन से सोने के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 72,750 रुपए तक पहुंच गया है। शुक्रवार को सोने के भाव में फिलहाल 150 रुपए की तेज़ी देखने को मिल रही है। जबकि इससे पहले गुरुवार को सोने की रेट में 850 रुपये से बड़ी बढ़ोत्तरी पर बंद हुआ था। अब अगले दो दिन MCX एक्सचेंज पर छुट्टी के चलते भाव ओपन नहीं होंगे। अब सोमवार को देखना होगा कि सराफा मार्केट का रुख क्या रहता है..?

ये भी पढ़ें: कर्जदारों के लिए RBI का अहम फैसला, रेपो रेट में फिर नहीं किया कोई बदलाव

Tags :
bsemarket livemarket live updatesMarketsNiftynsesensexshare bazaarshare market liveshare market live updatesstock market livestock market live updatesstock market live updates on June 21stock market live updates today

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article