आज कैसा रहा शेयर मार्केट का हाल, महाशिवरात्रि पर शेयर बाजार रहेगा बंद
Share Market Today: पिछले काफी समय से शेयर बाजार में मंदी का दौर देखने को मिल रहा हैं। सेंसेक्स में शामिल तमाम बड़ी कंपनियों (Share Market Today) के शेयर में पिछले काफी दिनों से गिरावट देखने को मिल रही हैं। इससे शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों में काफी निराशा देखने को मिल रही हैं। अगले कुछ दिनों में भी एक्सपर्ट तेज़ी का अनुमान नहीं लगा रहे हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में ये देखना होगा कि अगर तेज़ी आती हैं तो मार्केट कितना कवर होगा..?
आज कैसा रहा मार्केट का हाल
शेयर बाजार में आज 25 फरवरी को मिलाजुला रुख देखने को मिला। सेंसेक्स जहां लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद आज 147 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6 अंकों की मामूली गिरावट के साथ लगातार छठे दिन लाल निशान में बंद हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में भी बिकवाली का रुख जारी रहा। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये घट गई।
शेयरों का हाल कुछ ऐसा रहा
सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर आज हरे निशान पर रहे। जबकि पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा और एनटीपीसी में गिरावट देखने को मिली। बता दें भारतीय शेयर बाज़ार के कारोबार का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक है। सुबह से लेकर शाम तक शेयर में कई बार बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं।
महाशिवरात्रि पर शेयर बाजार रहेगा बंद
बता दें एनएसई हर साल अवकाश का एक कैलेंडर जारी करती हैं। जिसके मुताबिक इस पूरे साल में कुल 14 छुट्टियों के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे। महाशिवरात्रि पर शेयर बाजार बंद होने के अलावा मार्च में 14 मार्च (शुक्रवार) को होली और 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर समेत दो छुट्टियां होंगी। ऐसे में सभी इंडेक्स बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि के अवसर पर बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा