सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हुआ धड़ाम, आज कितनी हुई गिरावट, जानें...
Share Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत या फिर 217.41 अंक की गिरावट के साथ 74,115.17 पर बंद हुआ है। सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) नुकसान के साथ बंद हुआ। औद्योगिक और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया जिससे 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 217 अंक टूटकर 74,115 पर जबकि एनएसई निफ्टी 92 अंक गिरकर 22,460 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, जोमैटो, लार्सन एंड टूब्रो, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा गिरे वहीं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और श्रीराम फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए।
इंटरनेशनल मार्केट में भी हुई गिरावट
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने के फैसले पर कंपनियों और निवेशकों की प्रतिक्रिया के कारण वॉल स्ट्रीट पर शेयरों में फिर से गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार की सुबह एसएंडपी 500 में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, नैस्डैक में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई और डॉव में 423 अंक या 1 प्रतिशत की गिरावट आई।
बाजार स्थिरता के बारे में बढ़ी चिंता
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशक लगातार पैसै निकाल रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेज (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च के पहले सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा शुद्ध बिक्री 24,753 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price Today: शेयर मार्केट और जमीन नहीं, बल्कि सोना-चांदी खरीदने से होगा फायदा