मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Toll Tax Rate Hike: हाइवे पर आज से सफर हुआ महंगा, टोल टैक्स में 5% तक की हुई बढ़ोत्तरी

Toll Tax Rate Hike: देश में चुनावी परिणाम का इंतज़ार कर रही जनता को महंगाई के दोहरे झटके लगे हैं। अमूल दूध के साथ आज से हाइवे पर सफर करना भी महंगा हो गया है। NHAI ने देशभर में में...
12:43 PM Jun 03, 2024 IST | Surya Soni

Toll Tax Rate Hike: देश में चुनावी परिणाम का इंतज़ार कर रही जनता को महंगाई के दोहरे झटके लगे हैं। अमूल दूध के साथ आज से हाइवे पर सफर करना भी महंगा हो गया है। NHAI ने देशभर में में टोल दरों में 5% तक की बढ़ोत्तरी कर दी। बता दें यह बढ़ोत्तरी हाइवे टोल टैक्स (Toll Tax Rate Hike) का सालाना संशोधन के तहत की गई है, जो अप्रैल महीने में होने वाली थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया। लेकिन अब NHAI ने इसमें संशोधन करते हुए 3-5% तक की बढ़ोत्तरी की है। चलिए जानते हैं इससे गाड़ी मालिकों की जेब पर कितना असर पड़ेगा....

टोल टैक्स में 5% तक की हुई बढ़ोत्तरी:

पिछले कुछ सालों में महंगाई से आम जनता परेशान हो चुकी है। हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है। अब देशवासियों को चार जून को आने वाले नतीजों का इंतज़ार है। लेकिन इसी बीच हाइवे टोल टैक्स में 5% तक की बढ़ोत्तरी हुई। वैसे टोल टैक्स में संशोधन पिछले महीने ही होने वाला था, लेकिन चुनाव मतदान के चलते NHAI ने इसे जून तक के लिए रोक दिया था।

इस तरह होता है टोल टैक्स में सालाना संशोधन:

हर साल टोल टैक्स में संशोधन किया जाता है। अब सभी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर किस आधार पर टोल टैक्स में संशोधन किया जाता है..? तो आपको बता दें कि होलसेल प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) के आधार पर महंगाई में परिवर्तन के हिसाब से सालाना टोल रेट में बदलाव किया जाता है। टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी होने के चलते आवश्यकत वस्तुओं की परिवहन लागत बढ़ने के साथ और यात्रियों के किराये पर भी असर पड़ सकता है।

अमूल दूध की कीमत भी बढ़ी:

टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी के साथ जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। अमूल दूध की नई कीमत सोमवार यानी आज से देशभर में लागू होंगी। बता दें अमूल दूध की बढ़ी कीमत के बाद दिल्ली की जनता को अमूल गोल्ड प्रति लीटर के लिए 68 रुपये चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ के किले को नहीं भेद पाएगी BJP, जानें क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?

Tags :
Delhi Meerut ExpresswayEastern Peripheral Expresswayelection results 2024new toll tax rate listNHAIrevised ratesToll Tax Increasetoll tax increase 5 percentToll Tax New RateToll Tax RateToll Tax Rate Hiketoll tax ratestravel becomes expensive

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article