मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mandla Crime News : कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पुलिस ने घर से जब्त की 14 लाख की अवैध शराब

Mandla Crime News मंडला : मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहें हैं। राज्य में हो रही अवैध शराब (Mandla Crime News) की बिक्री को रोकने के लिए...
10:48 AM Jun 16, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Mandla Crime News मंडला : मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहें हैं। राज्य में हो रही अवैध शराब (Mandla Crime News) की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंडला में कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता और मंडला नगर पालिका के उपाध्यक्ष के घर पर छापा मारकर अवैध शराब जब्त की है।

कांग्रेस की नई पीढ़ी के उभरते नेता के घर मिली अवैध शराब
कांग्रेस नेता और मंडल नगर पालिका के उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा के घर में पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब (Mandla Crime News) बरामद की है। पुलिस ने करीब 14 लाख रुपये की कीमत की 173 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब की जब्त की हैं। साथ ही पुलिस ने नगर पालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि अखिलेश कछवाहा कांग्रेस की नई पीढ़ी के एक प्रमुख नेता हैं। वे तिलक वार्ड के पार्षद हैं।

मुखबिर से मिली थी सूचना
कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया है कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुभाष वार्ड के एक घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। जिसके बाद अखिलेश कछवाहा (Mandla Crime News) के घर की तलाशी ली गई। तलाशी में अखिलेश के घर से अंग्रेजी और देशी शराब की 173 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी अखिलेश कछवाहा को आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Love Jihad in Indore: इंदौर में वसीम ने सोनू बनकर युवती को प्रेमजाल मेें फंसा किया दुष्कर्म, राऊ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

यह भी पढ़ें : Morena News: चंबल की रानी 10 महीनों के बाद थाने से होने लगी विदा, बागियों के जमाने से लोगों का हथियार शौक

Tags :
Congress LeaderIllegal LiquorMandala Latest NewsMandala Policemandla Congress leaderMandla Crime NewsMandla Nagar Palika Vice PresidentMp Crime newsMP Latest Crime NewsMP Latest Hindi News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article