मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Agar Malwa News: ढाई साल के बच्चे का अपहरण, मां ने पिता पर लगाया आरोप

अपहृत बच्चा भव्यांश को अपनी मौसेरी बहन रोशनी के साथ मंदिर जा रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो में सवार चार-पांच बदमाशों ने गाड़ी रोकी। उन्होंने रोशनी के हाथों से बच्चे को छीन लिया।
05:29 PM Mar 16, 2025 IST | Sunil Sharma

Agar Malwa News: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ढाई साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। महिला ने अपने पति पर अपहरण की साजिश का आरोप लगाया है। बच्चे की मां रीना बामनिया ने इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने पति पर अपहरण की साजिश का आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने पति मनोज से करीब 2 साल से अलग रह रही है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस भी लगा रखा है, जिसकी अगली सुनवाई 25 मार्च को है।

मौसेरी बहन के साथ जा रहा था बच्चा, तभी बोलेरो सवारों ने कर लिया अपहरण

घटना रविवार सुबह करीब दस बजे की है। आगर मालवा की टिल्लर कॉलोनी से एक ढाई साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहृत बच्चे भव्यांश को अपनी मौसेरी बहन रोशनी के साथ मंदिर जा रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो में सवार चार-पांच बदमाशों ने गाड़ी रोकी। उन्होंने रोशनी के हाथों से बच्चे को छीन लिया। उसके शोर मचाने पर भी बदमाश (Agar Malwa News) बच्चे को लेकर बड़ौद रोड की तरफ फरार हो गए।

पहले भी बच्चे का पिता उसे ले गया था

सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि सालभर पहले भी बच्चे का पिता मनोज भव्यांश को लेकर इंदौर गया था। वहां से वह बच्चे को इंदौर से बाय प्लेन पश्चिम बंगाल चला गया था। वहां करीब 7 दिन रहा। उस समय कोतवाली पुलिस का दल गठित कर कोलकाता के पास 24 परगना जिले से बच्चे को बरामद किया गया था। न्यायालय ने बच्चे की सुपुर्दगी मां को दी थी। पुलिस का मानना है कि इस बार भी पिता ने ही अपहरण की साजिश रची होगी। पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं (Agar Malwa News) का पता लगाने में जुटी है। बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sehore Crime News: युवक को एक दूसरे समुदाय के युवक ने धोखे से मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस

Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

Tags :
agar malwa child kidnapAgar Malwa Crime NewsAgar Malwa NewsChild Kidnapfather kidnapped sonhusband wife disputeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmedical researchmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article