मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ashok Nagar Crime News: लूट के बंटवारे को लेकर दोस्त की हत्या, ऐसे खोला पुलिस ने राज

अशोकनगर पुलिस ने जिले में हुई लूट और हत्या की बड़ी वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
04:36 PM Jan 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Ashok Nagar Crime News: अशोकनगर। अशोकनगर पुलिस ने जिले में हुई लूट और हत्या की बड़ी वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में 9 जनवरी को किराना व्यापारी प्रवीण जैन के घर पर हुई लगभग 20 लाख रुपए की लूट के मामले को सुलझा लिया गया है।

तीन दोस्तों ने मिलकर की थी व्यापारी के घर लूट

उन्होंने बताया कि किराना व्यापारी के घर दिनदहाड़े चोरी कर तीन दोस्तों द्वारा लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में करीब 20 लाख रुपए लूटे गए थे। दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने के लुटेरे रिश्तेदारी में रुकते हुए इंदौर पहुंचे। वहां लूट के सामान के बंटवारे को लेकर आरोपियों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि दो आरोपियों ने तीसरे आरोपी और अपने ही दोस्त की हत्या (Ashok Nagar Crime News) कर शव को फेंक दिया।

दो दोस्तों ने शराब पिलाकर तीसरे दोस्त की हत्या की

दोनों आरोपियों ने पहले दारू पार्टी की जिसमें लूट के तीसरे आरोपी को जमकर शराब पिलाई गई। इसके बाद इंदौर शहर के सांवेर क्षेत्र में पहाड़ी पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब दोनों आरोपियों ने लाश को सांवेर क्षेत्र की पहाड़ी पर ही फेंक दिया। हत्या की इस उलझी गुत्थी को पुलिस ने मृतक के आधार कार्ड से सुलझाया।

मृतक के आधार कार्ड से हुआ लूट और हत्या का खुलासा

पुलिस ने नाबालिग मृतक के आधार कार्ड को देखा तो उसकी पहचान हो गई और इसी के आधार पर पाया गया कि मृतक अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में हुई लूट (Ashok Nagar Crime News) में शामिल था। पुलिस ने इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के उन दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर शव की पहचान करली। साथ ही लूट का सामान भी पुलिस ने जब्त कर विधिक कार्रवाई आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

Rajgarh Crime News: जन्म के बाद नवजात बेटी का गला रेतकर कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां और नानी गिरफ्तार

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

(अशोक नगर से भारतेंदु सिंह बैंस की रिपोर्ट)

Tags :
ashok nagar city newsashok nagar crime newsAshok Nagar NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article