Ashok Nagar Murder Case: पारिवारिक विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर थाने पहुंच किया सरेंडर
Ashok Nagar Murder Case: अशोक नगर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पत्नी की हत्या के बाद पति ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर वारदात (Ashok Nagar Murder Case) की छानबीन शुरु कर दी। घटना का पता चलते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।
पति-पत्नी में हुआ झगड़ा तो पति ने गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी
देहात थाना पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अशोक नगर के देहात थाना अंतर्गत शंकर कॉलोनी में दशरथ रजक (उम्र 36 वर्ष) तथा उसकी पत्नी हुकुम बाई उर्फ किरण रहते अपने दो बच्चों के साथ रहते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते यह वारदात हुई है। गुस्से में पति ने महिला की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किए जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के समय उनके दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे तथा पति-पत्नी अकेले थे।
पति ने खुद ही दी पुलिस को जानकारी
देहात थाना प्रभारी आरपीएस चौहान ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह ही घटित हुई है। घटना के बाद आरोपी पति घर का दरवाजा बंद कर थाने पहुंचा। वहां उसने पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या किए जाने की बात बताई। हत्या की वारदात के बारे में सुनते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शव के निकट ही वह कुल्हाड़ी भी पड़ी मिली जिससे उसकी हत्या की गई थी। साथ ही मामला दर्ज कर आरोपी पति दशरथ रजक को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से पूरी कॉलोनी में डर का वातावरण बन गया।
यह भी पढ़ें:
Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट