मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Attack on Revenue Team: सीमांकन करने गई राजस्व टीम पर जानलेवा हमला, पटवारी सहित 2 लोग घायल

Attack on Revenue Team: मध्य प्रदेश के भिंड जिले (Bhind District) में राजस्व टीम पर जानलेवा हमले (Attack on Revenue Team) का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्व टीम शनिवार को जमीन का सीमांकन करने गई थी। कुछ...
02:01 PM Jul 27, 2024 IST | MP First

Attack on Revenue Team: मध्य प्रदेश के भिंड जिले (Bhind District) में राजस्व टीम पर जानलेवा हमले (Attack on Revenue Team) का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्व टीम शनिवार को जमीन का सीमांकन करने गई थी। कुछ ग्रामीण इस बात से नाराज हो गए और टीम पर हमला कर दिया। इस मारपीट में पटवारी समेत दो लोगों को चोटिल हो गए हैं। पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

मामला भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के केशवगढ़ गांव का है। यहां राजस्व टीम शनिवार को एक आवेदक के खेत में सीमांकन करने पहुंची थी। जैसे ही सीमांकन का काम शुरू हुआ। पास की जमीन वाले दूसरे पक्ष ने सीमांकन का विरोध किया। पहले तो बात कहासुनी से शुरू हुई, लेकिन इसके बाद दूसरे पक्ष ने राजस्व टीम के लोगों पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में पटवारी राजकुमार तोमर और दो लोग घायल हो गए।


पटवारी ने दर्ज कराया मामला

पटवारी तोमर ने मारपीट के बाद पुलिस थाने पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मारपीट में महिलाएं भी शामिल थीं ऐसे में उन्हें भी बाद में नामजद किया जा सकता है। राजस्व टीम के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: 

Court Reprimanded Collector: 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर कलेक्टर को कोर्ट ने लगाई फटकार

ABVP Membership Controversy: एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल

MP के बालाघाट के बैहर वन क्षेत्र में चीतल का शिकार, 8 आरोपी गिरफ्तार

Tags :
Bhind Crime NewsBhind districtBhind NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsभिंड क्राइम न्यूजभिंड जिलाभिंड न्यूजमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article