Attack on SDM in Rajgarh: खनन माफियाओं का आतंक, अवैध खनन रोकने गई एसडीएम की टीम पर जानलेवा हमला
Rajgarh Crime News Attack on SDM in Rajgarh राजगढ़: मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया अब अधिकारियों पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। राजगढ़ जिले के ब्यावरा के समीप दूधी में अवैध रेत खनन रोकने गई एसडीएम और एसडीएम की टीम पर खनन माफियाओं के द्वारा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है।
MP में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद!
राजगढ़ जिले के ब्यावरा के समीप दूधी नदी में हो रहे अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम की अगुवाई में दबिश देने गई प्रशासन की टीम पर रेत माफिया ने पथराव कर दिया। पथराव के चलते दबिश देने गई टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस हमले में एसडीएम गीतांजलि शर्मा और नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया बाल-बाल बचीं।
#Rajgarh: #Biaora के समीप दूधी में अवैध रेत खनन माफिया के लोगों ने बुधवार को प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ब्यावरा SDM, तहसीलदार, देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार्रवाई से नाराज माफिया के लोगों ने टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।… pic.twitter.com/wqPZIKkO1F
— MP First (@MPfirstofficial) June 27, 2024
रेत माफियाओं ने लाठी डंडे से किया हमला
ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने कहा, "अवैध रेत खनन की सूचना पर तहसीलदार, सिटी, देहात थाना पुलिस के साथ दूधी नदी में दबिश दी गई। इस दौरान प्रशासन की टीम को देख रेत माफियाओं ने लाठी डंडों से प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया।"
खनन माफियाओं के खिलाफ FIR
हमले के बाद एसडीएम के साथ मौजूद 3 थानों की पुलिस टीम की मौजूदगी में हमलावर करीब 300 मीटर की दूरी पर खड़े रहे। इस दौरान टीम अवैध खनन में लगी पोकलेन और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त नहीं कर पाई। एसडीएम का कहना है, "हमला करने वालों की पहचान कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।"
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: बेटे की गवाही से हत्यारे पिता को मिली आजीवन कारावास की सजा, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें: Jabalpur Breaking News: कटंगी के जंगल में 50 से ज्यादा गोवंश के कंकाल मिलने से मचा हंड़कंप, जांच में जुटी पुलिस