जबलपुर में विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश, सिरफिरे आशिक ने खुद को भी लगा ली आग
Jabalpur Crime News: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां प्रेमी ने तीन बच्चों की मां के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जब उसने इनकार कर दिया। तो आरोपी प्रेमी ने विवाहिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद प्रेमी ने खुद भी आत्मदाह की कोशिश की। फिलहाल दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाहिता पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
एकतरफा प्यार में विवाहिता को जिंदा जलाने कोशिश की यह खौफनाक घटना जबलपुर के रांझी थाना इलाके के मस्ताना चौक में हुई। यहां फूल-माला की दुकान लगाने वाली विवाहिता के पास एक युवक पहुंचा। युवक ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जब विवाहिता ने शादी करने से इनकार किया तो आरोपी भड़क गया और उसने विवाहिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
सिरफिरे आशिक ने खुद को भी लगाई आग
आरोपी प्रेमी ने विवाहिता को पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद खुद भी आत्मदाह की कोशिश की। उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस बीच विवाहिता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने आग बुझाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया।(Jabalpur Crime News)
3 बच्चों की मां है विवाहिता
आरोपी ने जिस विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश की। वह तीन बच्चों की मां है। विवाहिता पिछले कुछ सालों से पति से अनबन की वजह से यहां रह रही है और फूल-माला की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रही है। बताया जा रहा है आरोपी युवक काफी दिनों से विवाहिता को परेशान कर रहा था। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : इंदौर में फिर इंजेक्शन अटैक..अब ऑटो ड्राइवर को 2 लड़कों ने लगाया इंजेक्शन
यह भी पढ़ें : Betul News: जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, झोले में शव रखकर अस्पताल में भटक रहे परिजन, नर्स पर मारपीट का लगा आरोप