मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Balaghat Fraud News: 80 खाताधारकों से 58 लाख की धोखाधड़ी, कियोस्क संचालक गिरफ्तार

कियोस्क संचालक ने मजदूरी सहित शासन से मिलने वाली धान की राशि, पेंशन और अन्य योजनाओं की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की।
09:55 AM Feb 15, 2025 IST | Sunil Sharma

Balaghat Fraud News: बालाघाट। मलाजखंड पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के 80 खाताधारकों से 58 लाख 48 हजार 977 रूपए की धोखाधड़ी करन के मामले में मलाजखंड में कियोस्क का संचालन कर रहे आरोपी गौरव मिश्रा को गिरफ्तार किया है। मोहगांव निवासी आरोपी गौरव मिश्रा पिता स्व. कौशल किशोर मिश्रा इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है।

कम पैसे जमा कर ज्यादा की फर्जी रसीद देते था

पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आरोपी गौरव मिश्रा ने लैपटॉप में रसीद एडिड का ऐप फोटोशॉप के नाम से बनाकर रखा था। इसके माध्यम से वह पैसे जमा करवाने वाले खाताधारकों की खाते में कम राशि जमा कर, उन्हें जमा की गई राशि की फर्जी रसीद देता था। यही नहीं बल्कि कियोस्क में आने वाले खाताधारकों के कई बार फिंगरप्रिंट मशीन पर फिंगर लगवाकर, उनके खाते के पैसों को भी अपने खातो में ट्रांसफर कर, मांगी गई राशि देता था।

सरकार से मिलने वाली राशि भी हड़प लेता था आरोपी

इसके अलावा उसने अपने खाते की लिमिट ज्यादा बताकर, खाताधारको के पैसे को, साथ काम करने वाले सहयोगियों के खाते में भी डाला और बाद में उनके फोन-पे के माध्यम से अपने खाते में राशि डलवा लेता था। जिसमें कियोस्क संचालक ने मजदूरी सहित शासन से मिलने वाली धान की राशि, पेंशन और अन्य योजनाओं की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी (Balaghat Fraud News) की। इस संबंध में पुलिस को शिकायतें मिली थी जिनकी जांच के बाद आरोपी गौरव मिश्रा पर अपराधिक धाराओ में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने की ग्राहकों से शिकायत करने की अपील

पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने अन्य खाताधारकों से भी अपील की है कि यदि उनके खातों में भी जमाराशि कम है या उनके खाते से धोखाधड़ी की गई है तो वह अपनी शिकायत मलाजखंड थाने में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने खाताधारकों से राशि की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गौरव मिश्रा की गिरफ्तारी पर मलाजखंड पुलिस को 10 हजार रुपए ईनाम देने की भी घोषणा की।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे ये लोग

खाताधारकों से धोखाधड़ी (Balaghat Fraud News) के आरोपी गौरव मिश्रा को गिरफ्तार करने में मलाजखंड थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह यादव, उनि. अनुरागसिंह भदौरिया, एएसआई मुकेश रंगारी, कलिराम उईके, आरक्षक ब्रजलाल उइके, अनिल चौधरी, अनिल यादव, मिथलेश कनरिया, गणेश प्रसाद मेहरा, पुरूषोत्तम तुरकर और चालक आरक्षक अब्दुल गालिब की भूमिका रही।

(बालाघाट से अशोक गिरी गोस्वामी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पति की हैवानियत, पत्नी की आंख, चेहरे और गुप्तांग पर किए वार

MP Barwani News: बड़वानी जिले का एक ऐसा गांव जहां शराब की लत के चलते हर घर हुआ बर्बाद

MP में सेना के जवान का अपहरण, 13 दिन बाद होश आने पर बदमाशों के चंगुल से ऐसे निकला, ट्रेन से फिल्मी स्टाइल में किडनैप

Tags :
Balaghat Crime News:Balaghat Fraud NewsBalaghat NewsBank account fraudbank fraudMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Fraud caseMP Latest NewsMP newsonline fraudSBI BankState bank of indiaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article