Balaghat Suicide case शादी से एक सप्ताह पहले युवक ने कर ली खुदकुशी, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Balaghat Suicide case बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक युवक ने शादी से एक सप्ताह पहले अपनी जान दे दी। युवक की नियुक्ति हाल ही में पटवारी के पद पर हुई थी। उसके अचानक खुदकुशी कर लेने से परिवार में मातम पसर गया है। युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है । युवक ने लिखा है कि वह शादी नहीं करना चाहता था,इसीलिए जान दे रहा हूं।
फांसी पर लटका मिला युवक का शव
घटना एमपी के बालाघाट के पास परसवाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने ग्राम लिंगा से युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है। पुलिस ने युवक के पास से एक खत बरामद किया है जिसमें उसने लिखा है कि वह शादी से नाखुश था। मृतक युवक का नाम अतुल था । उसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है।उसके पिता का नाम नारायण चिचखेड़े है जो ग्राम लिंगा के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
शादी करने गांव आया था अतुल चिचखेड़े
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि मृतक अतुल चिचखेड़े का पटवारी परीक्षा भर्ती में चयन हुआ था। उसकी पटवारी की ट्रेनिग बालाघाट पटवारी प्रशिक्षण केंद्र में चल रहीं थी। शादी तय हो जाने के बाद वह छुट्टी लेकर गांव आया था। ग्रामीणों ने बताया है कि 3 जून को अतुल की शादी होने वाली थी। कहा जा रहा है कि अतुल यह शादी नहीं करना चाहता था इसलिए उसने अपनी जान दे दी।
होनहार बेटे के चले जाने से परिजन सकते में
घटना के बारे में बताते हुए परिजनों ने कहा है कि अतुल शाम तक घर आ जाता था। रविवार की देर शाम तक वह घर नहीं आया तो सबको चिंता हुई। उसके फोन पर कॉल किया गया लेकिन उसना फोन बंद था। परिजनों ने रिश्तेदार और आस पड़ोस में पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नही चला। बाद में देर रात्रि करीब 2 बजे गांव के समीप रानी दुर्गावती कॉलेज के पीछे पेड़ पर युवक का शव फांसी पर झूलता नजर आया। अतुल ने आत्महत्या करने के पहले सुसाइड नोट में लिखा कि ''मुझे किसी के द्वारा कोई दबाव नहीं दिया गया है न ही किसी ने उकसाया है। बस मैं ये शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता हूं।
यह भी पढ़े : Relationship Tips: पार्टनर से आपको प्यार है या फिर सिर्फ अट्रैक्शन, इन तरीकों से जानें