Betul Chori News: चोरों के हौंसले बुलंद! मंत्री के घर से चंद कदम दूर कर डाली लाखों की चोरी

Betul Chori News: बैतूल। बैतूल शहर में चोरों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि मंत्री के हाई सिक्योरिटी वाले घर से चंद कदम दूर ही वारदात कर डाली। केंद्रीय राज्यमंत्री के निवास से कुछ कदम दूरी दूरी...
betul chori news  चोरों के हौंसले बुलंद  मंत्री के घर से चंद कदम दूर कर डाली लाखों की चोरी

Betul Chori News: बैतूल। बैतूल शहर में चोरों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि मंत्री के हाई सिक्योरिटी वाले घर से चंद कदम दूर ही वारदात कर डाली। केंद्रीय राज्यमंत्री के निवास से कुछ कदम दूरी दूरी पर सांसद प्रतिनिधि के यहां चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी की घटना (Betul Chori News) केन्द्रीय राज्यमंत्री और सांसद दुर्गादास उइके के खंजनपुर आवास के निकट हुई है। चोरी की जानकारी मिलने पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में आ गए है।

घर की बाउंड्रीवाल कूदकर घुसे घर में

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को खंजनपुर स्थित सांसद प्रतिनिधि हरपाल सिंह राजपूत के सूने आवास पर चोरों ने धावा बोलकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने घर के सामने की बाउंड्रीवाल फांद कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने के जेवरात और नगदी रूपए चोरी करके ले गए।

रात करीब दस बजे जब सांसद प्रतिनिधि अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हरपाल सिंह राजपूत के घर से अज्ञात चोर 2-3 मंगलसूत्र, सोने की अंगूठियां, कान के झुमके, सोने के कंगन, सोने की बिछिया सहित अन्य सोने के आभूषण लेकर चले गए। चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग 15-16 लाख रुपए बताई जा रही है। इनके अलावा नगद 3.50 लाख रुपए चोरी कर लिए हैं। चोरी की घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।

बेखौफ हो गए चोर, रात का भी इंतजार नहीं किया, शाम को ही कर डाली चोरी

इन चोरों को पकड़ना अब पुलिस के लिए भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके के आवास से चंद कदम दूर सूने आवास में चोरी की वारदात होने से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि चोरों के हौंसले कितने बुलंद हैं। चोरी की घटना शाम लगभग 6 बजे से 10 बजे के बीच की है। इस समय लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इसके बावजूद भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

इस चोरी की वारदात के बाद पूरे मोहल्ले में लोगों में दहशत बनी हुई हैं। चोरी की घटना (Betul Chori News) में लगभग 3-4 चोरों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय चोरी की घटनाएं हुई है, उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। वह अपनी पत्नी के साथ किराना दुकान गए थे। जब वे रात 10 बजे घर वापस लौटे तो चोरी की घटना का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की पहचान और धरपकड़ के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Umaria Crime News: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

Guna Crime News: गुना में चोरों का आतंक, परेशान जनता ने चोरों को रस्सी से बांधकर पीटा फिर पुलिस को दिया

Tags :

.