मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Crime News: देर रात तीन बदमाशों ने राह चलते 6 युवकों पर चाकुओं से किया ताबड़तोड़ हमला, तीनों गिरफ्तार

Betul Crime News: बैतूल। जिले में मंगलवार देर रात खंजनपुर क्षेत्र में तीन बदमाशों ने रास्ते में अलग-अलग जगहों से गुजर रहे युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें घायल कर दिया। अचानक हुए इस हमले से घबराकर कुछ...
09:42 AM Oct 16, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Betul Crime News: बैतूल। जिले में मंगलवार देर रात खंजनपुर क्षेत्र में तीन बदमाशों ने रास्ते में अलग-अलग जगहों से गुजर रहे युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें घायल कर दिया। अचानक हुए इस हमले से घबराकर कुछ युवक अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए। अब तक प्राप्त जानकारी (Betul Crime News) के अनुसार गेंदा चौक से काम से वापस आ रहे रोहित विईके निवासी खंजनपुर को रास्ते में रोका ओर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया।

एक के बाद एक, कई राहगीरों पर किया चाकू से हमला

इस घटना के तुरंत बाद ही बदमाशों ने योगेश पिता रतिराम उईके निवासी भीमपुर पानाडोह, रामसिंह पिता भूरे सिंह कासदे, अखिलेश विईके पिता प्रेम लाल, रंजित पिता दानसिंह, नन्दलाल पिता भूरा आदि युवकों को रास्ते में रोककर इन सभी युवकों पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। इस आकस्मिक हमले के चलते ये सभी खंजनपुर रोड़ पर लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गए। उनकी आवाजें सुनकर आसपास के स्थानीय निवास जाग गए और उनके आने के बाद आरोपी घटना स्थल से भाग खड़े हुए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेरा

किसी तरह दो घायल जब जिला चिकित्सालय पहुंचे तब इस पूरी घटना (Betul Crime News) की जानकारी तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी कंट्रोल रूम और पुलिस अधीक्षक को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल पूरे क्षेत्र को घेर लिया और घटना स्थल से घायलों को बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दलाल पिता भूरा उम्र 40 निवासी कुमारटेक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे आगे के उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है।

घटना के तीनों आरोपी गिरफ्तार, एक पर धारा 302 का मामला पहले से दर्ज

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने तत्काल फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से दो धारदार बड़े चाकू भी बरामद किए गए हैं। वही पीड़ितों से लूटा गया एक मोबाइल भी आरोपियों से बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी हैं। इनमें से एक आरोपी शुभम पिता कलिराम पवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी माचना नगर 302 का आरोपी है और अभी जमानत पर आया हुआ था।

तीनों आरोपियों से हो रही है पूछताछ

मामले में गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी रोशन शर्मा पिता दीपक कालापाठा चोरी जैसी घटनाओं में पहले से ही लिप्त है, जबकि निहाल भुमरकर पिता सुनील निवासी गंज भी आपराधिक मामलों में वारंटेड है। तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: महिला ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालने का किया प्रयास, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

Dewas Crime News: पति को मारने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ रची साजिश, हत्या के बाद पुलिस को सुनाई ये कहानी

Investment Opportunity in MP: हैदराबाद में फार्मा, VFX, लाइफ साइंस और आईटी के निवेश को लेकर सीएम करेंगे उद्योगपतियों से बातचीत

Tags :
betul city newsBetul Crime Newsbetul local newsBetul newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article