Betul Crime News: पारिवारिक कलह की भेंट चढ़ा मासूम, पिता ने बेरहमी से की हत्या
Betul Crime News: कहते हैं एक पिता किसी भी परिवार का आश्रयदाता होता है। वो पिता ही होता है जो अपनी संतान पर किसी भी संकट के आने पर उसके सामने चट्टान की तरह खड़ा हो जाता है। हालांकि, कुछ पिता ऐसे भी होते हैं जो इस रिश्ते को ही कलंकित कर देते हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने ही मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
पत्नी का गुस्सा निकाला 4 साल के मासूम पर
यह मामला बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सावंगा का है। जहां एक 4 साल का मासूम माता-पिता की कलह की भेंट चढ़ गया। पिता ने माता से झगड़े का गुस्सा मासूम पर इस कदर निकाला कि उसे जमीन पर पटक-पटककर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपी पिता दुर्गेश लोखंडे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिता ने घटना को किस कारण से अंजाम दिया अभी इसका स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आया है, लेकिन प्राथमिक पूछताछ में पति-पत्नी के बीच कलह की बात सामने आई है।
आरोपी की पहचान दुर्गेश लोखंडे के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह जानकारी सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच कई दिनों से अनबन चल रही थी। आपसी अनबन के चलते पत्नी अपने मायके गई थी। हालांकि, 4 वर्षीय कार्तिक अपने पिता के साथ ही रह रहा था। बुधवार को पिता ने शराब के नशे में अपने कलेजे के टुकड़े को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते कार्तिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:
Triple Talaq: डाक से लिखकर भेजा तलाक और बिखर गया परिवार, पीड़िता ने दर्ज कराया मामला