मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Betul Fraud News: युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेरोजगार युवकों को WCL में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
11:25 AM Feb 01, 2025 IST | Sunil Sharma

Betul Fraud News: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेरोजगार युवकों को WCL में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठग ने इतने शातिर तरीके से सभी को अपना शिकार बनाया कि पीड़ित बेरोजगार युवक उसके झांसे में आ गये ओर इधर-उधर से कर्ज़ लेकर ठग को 60-60 हजार रुपए दे दिए। युवकों को जब अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने ठग से पैसा वापस मांगा। लेकिन अभी तक एक साल से अधिक वक्त गुजर चुका है लेकिन उसके बाद भी ठग (MP Fraud News) उन्हें 'आज पैसा देता हूं, कल देता हूं' कहते हुए टालता जा रहा है।

परेशान बेरोजगार युवकों ने की पुलिस से शिकायत

नौकरी नहीं मिलने और पैसा वापिस नहीं मिलने से परेशान युवकों ने अब पुलिस को इसकी लिखित शिकायत की है। युवकों ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ठग अंकित धोटे से उनकी मुलाकात जनवरी 24 क्रिकेट खेलने दौरान मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान ही अंकित ने कहा कि उसका भाई और पिता दोनो WCL में अच्छी पोस्ट पर हैं। हमें यकीन दिलाने उसने उनकी बात फोन पर करवाई इसके बाद हमें BTC प्रदान कर सरफेस ओर माइन में ट्रैनिंग भी करवाई। ट्रेनिंग के समय ही अंकित ने हमसे 60-60 हजार पर पर्सन ले लिए।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

युवाओं ने आगे बताया कि वक्त गुजरने के बाद भी जब हमें कोई लेटर नही मिला तो हम सभी ने अंकित से अपने पैसे लौटाने की मांग की क्योंकि किसी ने गहने तो किसी ने ब्याज से पैसा लेकर अंकित को दिया था। अब अंकित से एक साल से पैसे की मांग कर रहे हैं तो वह लगातार आनाकानी कर रहा है। इधर पुलिस ने सभी युवकों को आरोपी पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

(बैतूल से मनोज देशमुख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Fraud News: जबलपुर के बिल्डर ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, FIR दर्ज हुई तो फरार हुआ

Goa Booking Fraud: फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी, गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा

MP Fraud News: ग्वालियर में पंचायत टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

Tags :
Betul Crime NewsBetul Fraud newsBetul newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article