Betul Kidnapping News: अज्ञात बाइक सवार ने छात्राओं पर नशीला पदार्थ डाल किया अपहरण का प्रयास, चलती बाइक से कूदी छात्राएं

Betul Kidnapping News: बैतूल। एमपी के बैतूल जिले में दिन-दहाड़े नशीला पदार्थ डाल कर दो छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है। मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र सोहागपुर के पास हाइवे का है। यहां घर से स्कूल जाने के...
betul kidnapping news  अज्ञात बाइक सवार ने छात्राओं पर नशीला पदार्थ डाल किया अपहरण का प्रयास  चलती बाइक से कूदी छात्राएं

Betul Kidnapping News: बैतूल। एमपी के बैतूल जिले में दिन-दहाड़े नशीला पदार्थ डाल कर दो छात्राओं के अपहरण का मामला सामने आया है। मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र सोहागपुर के पास हाइवे का है। यहां घर से स्कूल जाने के लिए छात्राएं पैदल निकली थीं तभी रास्ते में अचानक अज्ञात बाईक सवार ने उन पर कुछ नशीला पदार्थ डाला, जिसके चलते वे छात्राएं बेसुध सी हो गईं और बाईक पर बैठ गईं। परन्तु कुछ दूर चलने पर दोनों छात्राओं को होश आ गया और दोनों ने बाईक सवार को रुकने के लिए कहा। बाइक नहीं रोकने पर दोनों लड़कियों ने चलती बाईक से छलांग लगा दी जिसकी वजह से दोनों छात्राएं घायल हो गईं। इसके बाद अज्ञात बाइक सवार मौके से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया।

रोड़ पर घायल पड़ी छात्राओं को एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया हॉस्पिटल

घटना के बाद जब दोनों छात्राओं को रोड पर ग्रामीणों ने घायल हालत में पड़ा हुआ देखा तो वहां पर काफी लोग जमा हो गए। उसी समय वहां से गुजरने वाली 108 एंबुलेंस चालक और ईएमटी की नजर भीड़ पर पड़ी। उन्होंने एंबुलेंस को रोका और पूछने पर उन्हें पता लगा कि दोनों स्कूली छात्राएं हैं और चलती बाइक से कूद गई हैं जिसके कारण उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद एंबुलेंस में सवार ईएमटी ने दोनों छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया और तत्पश्चात् दोनों ही छात्राओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर छात्राओं का उपचार किया जा रहा है।

Betul Kidnapping News

कुछ दिन पहले भी 3 लोगों ने चाकूबाजी कर 6 राहगीरों को कर दिया था घायल

इस तरह की घटना होना पुलिस पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान खड़ा करता है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व भी बैतूल जिला मुख्यालय पर चाकू बाजी की घटना में 6 लोग घायल हो गए थे जिसके बाद से खंजनपुर क्षेत्र में वार्ड वासियों में काफी भय बना हुआ है। इसके बाद इतने कम समय में ही दूसरी बड़ी घटना होना पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर रही है। छात्राओं के अपहरण वाली घटना (Betul Kidnapping News) से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल दोनों छात्राओं का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जबकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अभी अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

Betul Crime News: देर रात तीन बदमाशों ने राह चलते 6 युवकों पर चाकुओं से किया ताबड़तोड़ हमला, तीनों गिरफ्तार

Rajghat Dam MP: 14 साल गुजरने के बाद भी नहीं मिला किसानों को उनका हक, आज तक लड़ रहे हैं मुआवजे की लड़ाई

Tags :

.