Bhind Crime News: भिंड में दिव्य दरबार वाले बाबा की करतूत,गांव की लड़की को लेकर हुआ फरार
Bhind Crime News भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक बाबा ने समाज को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। गांव में हर रोज दरबार लगाने वाला बाबा गांव की एक युवती को भगा कर ले गया। अब गांव के लोग पुलिस से बाबा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
बाबाओं के कारनामों से लोग परेशान
वैसे तो पूरे देश से बाबाओं के कारनामे सामने आते रहते हैं। लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना और भोले-भाले लोगों के भरोसे और विश्वास को तोड़ने की अनेक घटनाएं सामने आती हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के भिंड से भी एक बाबा की कारस्तानी सामने आई है। भिंड जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के एक गांव में छः महीनों से रह रहा एक बाबा गांव की ही एक युवती को झांसे में लिया और उसे लेकर फरार हो गया। बाबा की इस करतूत के कारण लोगों में आक्रोश है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला भिंड जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां 6 महीने पहले अमरजीत खत्री नाम का एक पाखंडी बाबा गांव में आया था, ग्रामीणों ने उसे आश्रम बनाने के लिए जगह भी दे दी थी। बाबा एक अस्थाई आश्रम बनाकर गांव में रहने लगा। फिर धीरे-धीरे वह दिव्य दरबार लगाने लगा। हर शनिवार और मंगलवार को बाबा दरबार लगाता औऱ बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचने लगे। इसी बीच गांव की ही 19 वर्षीय युवती अचानक लापता हो गई। लोगों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला बाबा भी गांव से फरार है। परिजनों ने शक के आधार पर नयागांव थाना पहुंचकर बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
लड़की भी जाती थी बाबा के दरबार में
स्थानीय लोगों का कहना है कि अमरजीत खत्री की उम्र लगभग पचास साल होगी। उसके पास लोग अपनी समस्याएं लेकर जाते थे। वह कुछ-कुछ उपाय सबको बताता था। गांव की एक 19 साल की युवती भी बाबा के पास जाती थी। लोगों को शक है कि बाबा ने ही लड़की को बहकाया और उसे झांसे में लेकर उसके साथ फरार हो गया है।
पुलिस का क्या है कहना
इस पूरे मामले पर डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक तोमर ने कहा है कि लोगों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और गुम हुई युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेः Grahon Ki Yuti : इन तीन ग्रहों की युति से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, तो बढ़ेगी इनकी मुश्किलें