मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Crime News: एटीएम मशीन से रूपए चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

Bhind Crime News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बैंक एटीएम मशीन को लूटने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस में एक नागरिक प्रद्युम्न सिंह ने रिपोर्ट लिखाई थी कि अज्ञात चोर एटीएम मशीन को...
07:59 PM Sep 16, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Bhind Crime News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बैंक एटीएम मशीन को लूटने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस में एक नागरिक प्रद्युम्न सिंह ने रिपोर्ट लिखाई थी कि अज्ञात चोर एटीएम मशीन को खोलकर पैसे चुराकर भागे हैं। इस रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली ने तुरंत ही मामला (Bhind Crime News) दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी।

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द पकड़ने के दिए थे निर्देश!

जिला एसपी डॉ. असित ने एटीएम लूट मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। इस पर सीएसपी अरुण उईके के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान एवं सायबर सेल टीम ने जांच शुरू कर दी। टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि सर्किट हाऊस तिराहा बायपास रोड भिंड के नजदीक अस्पताल के बगल वाले टाटा इण्डीकेश एटीएम मशीन से चोरी करने वाले हुलिए के दो व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ खड़े हुए हैं।

आरोपियों के पास मिली नकद राशि

मुखबिर की सूचना पर जांच टीम मय फोर्स के रवाना होकर सर्किट हाउस के पास पहुंचे। वहां पर तीन व्यक्ति खड़े हुए थे जो पुलिस फोर्स को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने उन्हें पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से 63 हजार रुपए नगद, 5 एटीएम कार्ड, मोबाईल तथा एक स्विफ्ट कार मिली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है जहां से उन्हें पीआर दिया गया है।

अन्य राज्यों में भी लूट की बारदात को दे चुके अंजाम

पुलिस ने एटीएम लूट के आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अन्य राज्यों में भी इसी तरह की वारदात करने की बात बताई। आरोपियों के अनुसार वे अब तक भिंड एवं ग्वालियर शहर के अलावा अन्य राज्यों में लखनऊ, आगरा, जयपुर, बिहार, वेस्ट बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अभी भी उनसे पूछताछ कर रही हैं जिसमें और भी अधिक खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

Alirajpur Crime News: कांग्रेस नेता के पुत्र की प्रताड़ना से दुखी युवती ने की आत्महत्या!

Crime Against Women: इंदौर फिर हुआ शर्मसार, युवक ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास!

Gwalior Crime News: गरीबों के खाते खुलवाकर ठगों को किराए पर देती थी, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Tags :
bhind city newsBhind Crime Newsbhind local newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article