Bhind Local News: बीहड़ में चल रही थी अवैध रूप से बारूद बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

Bhind Local News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने छापा मारकर अवैध रुप से बारुद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मामला जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के कनावर गांव का है जहां बीहड़ में कुंवारी नदी के...
bhind local news  बीहड़ में चल रही थी अवैध रूप से बारूद बनाने की फैक्ट्री  पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

Bhind Local News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने छापा मारकर अवैध रुप से बारुद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मामला जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के कनावर गांव का है जहां बीहड़ में कुंवारी नदी के किनारे बिना अनुमति बारुद बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इस संबंध में मुखबिर ने ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर को सूचना दी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारा था छापा

ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना (Bhind Local News) दी थी कि बीहड़ों में अवैध रूप से बारूद बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी डॉ. असित यादव के निर्देशन में ऊमरी पुलिस ने कुंवारी नदी के बीहड़ में दबिश दी। छापे के दौरान वहां पर अवैध रूप से बारुद बनाते हुए तीन आरोपी मिले जिनमें से एक आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने शेष दो आरोपियों को पकड़ लिया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध बारूद एवं कच्चा माल बरामद किया है।

Bhind crime news

ढाई लाख रुपए का माल किया जप्त

बताया जा रहा है कि पुलिस को छापे के दौरान बड़ी मात्रा में बारूद मिली है, जिसका बाजार मूल्य करीब ढाई लाख रुपए है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों तथा फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश के लिए थाना पुलिस जुटी हुई है। माना जा रहा है कि बारूद की इस अवैध फैक्ट्री के पीछे कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Dewas Crime News: पति को मारने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ रची साजिश, हत्या के बाद पुलिस को सुनाई ये कहानी

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Investment Opportunity in MP: हैदराबाद में फार्मा, VFX, लाइफ साइंस और आईटी के निवेश को लेकर सीएम करेंगे उद्योगपतियों से बातचीत

Tags :

.