Bhind Local News: बीहड़ में चल रही थी अवैध रूप से बारूद बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
Bhind Local News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने छापा मारकर अवैध रुप से बारुद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मामला जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के कनावर गांव का है जहां बीहड़ में कुंवारी नदी के किनारे बिना अनुमति बारुद बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इस संबंध में मुखबिर ने ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर को सूचना दी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
#Bhind :- बीहड़ में चल रही थी अवैध रूप से बारूद बनाने की फेक्ट्री
भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के कनावर गांव में अवैध रूप से बारुद बनाने की फेक्ट्री चल रही थी। जिसकी सूचना ऊमरी थाना प्रभारी को मिलने पर बारुद बनाते हुए तीन आरोपी मिले जिनमें से एक आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर… pic.twitter.com/qc55Al2Kzn
— MP First (@MPfirstofficial) October 14, 2024
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारा था छापा
ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना (Bhind Local News) दी थी कि बीहड़ों में अवैध रूप से बारूद बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी डॉ. असित यादव के निर्देशन में ऊमरी पुलिस ने कुंवारी नदी के बीहड़ में दबिश दी। छापे के दौरान वहां पर अवैध रूप से बारुद बनाते हुए तीन आरोपी मिले जिनमें से एक आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने शेष दो आरोपियों को पकड़ लिया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध बारूद एवं कच्चा माल बरामद किया है।
ढाई लाख रुपए का माल किया जप्त
बताया जा रहा है कि पुलिस को छापे के दौरान बड़ी मात्रा में बारूद मिली है, जिसका बाजार मूल्य करीब ढाई लाख रुपए है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों तथा फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश के लिए थाना पुलिस जुटी हुई है। माना जा रहा है कि बारूद की इस अवैध फैक्ट्री के पीछे कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: