मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhind Murder News: भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक की जघन्य हत्या!

2016 में मृतक रविन्द्र उर्फ छुट्टे ने आरोपी जितेंद्र नरवरिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके चलते आरोपी द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
12:21 PM Mar 02, 2025 IST | Sunil Sharma

Bhind Murder News: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकार के अनुसार यह मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा गांव का है, यहां जुएं के फड़ में विवाद के बाद देर रात एक युवक की गोलियां चलाकर व पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूरी घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है।

भाई की मौत का बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम

दरअसल शनिवार की रात मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा गांव में रविन्द्र उर्फ छुट्टे को ना सिर्फ गोलियां चलाकर बल्कि सिर को भी पत्थर से कुचलकर बेरहमी से मार डाला। बताया जा रहा है कि 2016 में मृतक रविन्द्र उर्फ छुट्टे ने आरोपी जितेंद्र नरवरिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके चलते आरोपी के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि मृतक आठ साल की सजा काटकर जेल से छूटकर आया था।

पुलिस कर रही है सभी तथ्यों की छानबीन

अभी पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन अभी तक सामने आई सूचना के अनुसार आरोपी ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर गोलियों चलाकर और सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले (Bhind Murder News) से जुड़े सभी तथ्यों की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Jabalpur Crime News: छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि, आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Gwalior Cyber Fraud: क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मेडिकल छात्रा से 44 लाख रुपए की ठगी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Tags :
bhind city newsBhind Crime Newsbhind local newsBhind Murder newsBhind NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article