Bhind Viral Video: युवक के साथ मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल

भिंड में एक बदमाश ने एक अन्य युवक के साथ मारपीट की है और मारपीट करने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
bhind viral video  युवक के साथ मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल

Bhind Viral Video: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड इलाके में एक बदमाश द्वारा दंबगई दिखाते हुए एक युवक के साथ मारपीट करने तथा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मामला भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने एक अन्य युवक के साथ मारपीट की है और मारपीट करने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिस युवक के साथ यह घटना घटी है, वह मानसिक रूप से कमजोर है तथा डर के कारण उसने किसी से इस बात की शिकायत भी नहीं की थी। परन्तु वीडियो (Bhind Viral Video) को सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण घटना का खुलासा हुआ।

पुलिस ने एफआईआर कर आरोपी को किया गिरफ्तार

रौन थाना प्रभारी आश्तोष शर्मा ने बताया कि एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा था, लेकिन डर की वजह से फरियादी रिपोर्ट कराने नहीं आया। जैसे ही वायरल वीडियो के आधार पर मामला संज्ञान में आया तो जांच के बाद पता चला कि छोटू उर्फ सलमान खान नाम के युवक ने अनुज उर्फ लालू राजावत के साथ बेरहमी से मारपीट की है। बताया जा रहा है कि आरोपी छोटू के होटल पर गया था और मामूली सी बात पर आरोपी छोटू उर्फ सलमान ने अनुज उर्फ लालू राजावत की बेरहमी के साथ मारपीट कर दी और दबंगई दिखाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

आरोपी ने अपनी सोशल आईडी से किया वीडियो वायरल

पुलिस ने आगे बताया कि जिस युवक के साथ मारपीट की गई है, वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। आरोपी युवक ने मारपीट करने के बाद अपनी फेसबुक आईडी पर स्टोरी बना कर वीडियो (Bhind Viral Video) पोस्ट कर दिया और उसे वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Dewas Crime News: छात्राओं व टीचर के फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया किया वायरल, 3 आरोपी अरेस्ट

Anuppur Crime News: प्राचार्य की अश्लीलता पर कार्रवाई की जगह हो रही आनाकानी, थाने में घंटों बैठे रहे बच्चें नहीं हुआ मामला दर्ज

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

Tags :

.