Bhopal City News: कबूतरों को निशाना बनाते वक्त बड़ा हादसा, छात्रा को लगी गोली

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया में घर की छत पर सूख रहे कपड़े उठाने गई एक लड़की एयर गन की गोली लगने से जख्मी हो गई।
bhopal city news  कबूतरों को निशाना बनाते वक्त बड़ा हादसा  छात्रा को लगी गोली

Bhopal City News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया में घर की छत पर सूख रहे कपड़े उठाने गई एक लड़की एयर गन की गोली लगने से जख्मी हो गई। घायल होने के बाद परिजन उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ऑपरेशन के बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़िता बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा है।

कबूतर को निशाना बनाकर चलाई गई थी गोली

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बैरसिया के पूर्व पार्षद और फर्नीचर कारोबारी इजहार खान की बेटी अदीबा अपने घर की छत पर सूख रहे कपड़े उठाने के लिए गई थी। वह कपड़े उठाकर वापस आ रही थी उसी दौरान पड़ोस मे रहने वाले एक युवक ने कबूतर को निशाना बनाया और एयर गन से फायर कर दिया। गोली कबूतर को न लगते हुए अदीबा को लग गई। गोली छात्रा अदीबा के हार्ट के नीचे से आर-पार हो चुकी थी जिसकी वजह से अदीबा वही पर बेसुध होकर गिर पड़ी।

जख्मी लड़की की आवाज सुन परिजन पहुंचे छत पर

गोली लगने के बाद घायल अदीबा को जब लगा कि वह अब नहीं उठ पाएगी तब उसने जैसे-तैसे अपने परिजनों को आवाज दी। आवाज सुनकर परिजन जब छत पर पहुंचे तो बेटी को बेसुध पड़े देख घबरा गए। तत्काल अदीबा को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे भोपाल (Bhopal City News) के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज अभी भी जारी है।

पुलिस ने दी मामले पर यह जानकारी

इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी प्रमोद सिन्हा ने बताया कि आरोपी युवक पर हत्या (Bhopal City News) के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी घायल छात्रा का चाचा बतया जा रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली का निशाना कोई और था, लेकिन गलती से गोली छात्रा को लग गई। वह अचानक छत पर सूख रहे कपड़े उठाने पहुंची थी, इसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस ने घायल के बयान ले लिए हैं और उसने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पूर्व पार्षद का भी किसी से विवाद नहीं है। पुलिस गोली चलाने वाले और उसकी वजह को खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: शर्मनाक! बुर्जुग ने बेजुबान गाय के साथ किया कुकर्म, मुस्लिम समुदाय का है आरोपी

Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

Rajgarh Crime News: जन्म के बाद नवजात बेटी का गला रेतकर कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां और नानी गिरफ्तार

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

Tags :

.