Bhopal News: ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को बनाया बंधक, अध्यक्ष-सचिव के साथ की मारपीट

Bhopal News: भोपाल के शाहपुरा स्थित ओराइंस इंटरनेशनल स्कूल (Orans International School) में गुरुवार दोपहर तोड़फोड़ की बड़ी घटना हुई। दोपहर 12:30 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के कुछ कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ कर...
bhopal news  abvp कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को बनाया बंधक  अध्यक्ष सचिव के साथ की मारपीट

Bhopal News: भोपाल के शाहपुरा स्थित ओराइंस इंटरनेशनल स्कूल (Orans International School) में गुरुवार दोपहर तोड़फोड़ की बड़ी घटना हुई। दोपहर 12:30 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के कुछ कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ कर स्कूल के अध्यक्ष को बंधक बना लिया। इसके अलावा उन्होंने स्कूल के अध्यक्ष, सचिव और अन्य लोगों के साथ मारपीट भी की। इस मारपीट में कुछ लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो:

शाहपुरा थाना के अंतर्गत आने वाले ओराइंस इंटरनेशनल स्कूल में हुई इस मारपीट का आरोप एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर है। पुलिस ने स्कूल प्रशासन की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र भटनागर और उनके बेटे और सचिव अभिनव भटनागर ने इस बाबत मामला दर्ज करवाया है। अभिनव के भाई आदित्य का कहना है कि स्कूल में गुरुवार को एकाएक 8-10 युवक घुस आए और चंदे की मांग करने लगे। जब उनका विरोध किया गया तो वह मारपीट पर उतर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

चंदा मांगने आए थे एबीवीपी कार्यकर्ता:

जानकारी के अनुसार दोपहर 12:30 बजे एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता स्कूल में विद्यार्थी परिषद में रजिस्ट्रेशन का चंदा मांगने आए थे। जिसके लिए प्रिंसिपल कमलेश राठौर ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी चंदा संस्थान नहीं दे सकती है, जिसकी इच्छा होगी वह देगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं और प्रिंसिपल के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद प्रिंसिपल को कार्यकर्ताओं ने कमरे में बंद कर दिया। बीच बचाव करने आए अध्यक्ष और सचिव के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट शुरू कर दी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट किया वीडियो: 

मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की प्रदेश में बीजेपी के छात्र संगठन एबीपी द्वारा सदस्यता अभियान के नाम पर गुंडागर्दी चरम पर है। स्कूल संचालकों को धमकाया जा रहा है। पटवारी ने सीएम मोहन यादव को टैग करते हुए यह लिखा, "आप मौन क्यों है।"

यह भी पढ़ें: 

PM Surya Laxmi Yojana: अब मुफ्त में लगवा सकेंगे सोलर रूफटॉप प्लांट, सरकार करेगी आपकी मदद

Conversion in Indore: इंदौर में एक बार से घर वापसी, जानिए हिंदू धर्म अपनाने के बाद क्या बोले रोनाल्डो?

Airport Survey: खजुराहो एयरपोर्ट को मध्य प्रदेश में पहला और देश में मिला 10वां स्थान

Tags :

.