मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Budhani Viral Video Case: बुधनी में युवक की चप्पलों से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Budhani viral video case बुधनी। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में एक युवक की चप्पलों से पिटाई का मामला सामने आया है। युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा...
12:25 PM Jun 22, 2024 IST | Ranjan Ravi
featuredImage featuredImage

Budhani viral video case बुधनी। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में एक युवक की चप्पलों से पिटाई का मामला सामने आया है। युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास इसकी शिकायत नहीं पहुंची है। हम भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते।

युवक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है... इस वीडियो में कुछ लोग युवक की चप्पलों से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। पिटाई करने वाले लोग अपने को आबकारी अमले का सदस्य बता रहे हैं। हालांकि जिस युवक की पिटाई हो रही है उसने अभी तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी है।

बुधनी में शराब का चलता है अवैध धंधा

दरअसल  बुधनी क्षेत्र में आबकारी का ठेका नहीं है। जिस कारण यहां शराब की दुकानें नहीं है। लोग बताते है कि इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। तीन दिन पहले आबकारी टीम का हवाला देकर कुछ लोगों ने इस इलाके के एक मकान में दबिश दी और एक बैग से शराब की कई बोतलों को जब्त किया। इसी क्रम में उस घर से एक युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की गई।

युवक अपने को बता रहा निर्दोष

वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवक स्वयं को निर्दोष बता रहा है । उसका कहना है कि जो शराब पकड़ी गई है वह मकान मालिक की है। उसका कहना था कि मकान का एक चाबी मकान मालिक के पास रहती है।

पहली नजर में संदिग्ध लग रहा है मामला

गौरतलब है कि कथित आबकारी अमले के लोग जो युवक को पीट रहे थे। उसे थाना ले जाने की धमकी दे रहे थे,लेकिन अब तक न तो युवक को गिरफ्तार किया गया और ना ही पुलिस क सूचना दी गई। कहा यह जा रहा है कि कुछ दिन पहले  पुलिस ने अवैध शराब के मामले में उक्त युवक पर मामला दर्ज किया था । बहरहाल अभी तक पुलिस की कोई कार्रवाई उस पर नहीं हुई है। वीडियो में जिस युवक की पिटाई हो रही है उस युवक का नाम मोहम्मद इलियास बताया जा रहा है जो की बुधनी गोकुलधाम में किराए के कमरे में रहकर बुधनी की एक कंपनी में काम करता है।

यह भी पढ़ेः Congress Workers Protest: NEET विवाद को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज में जताया विरोध

यह भी पढ़ेः Rajgarh News: मंदिर में चोरों ने की चोरी, फिर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हाथ जोड़कर मांगी मां जालपा से माफी

Tags :
Budhani Crime NewsBudhani PoliceBudhani Viral Video CaseCrime NewsMadhya Pradesh Latest News

ट्रेंडिंग खबरें