मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur : मौत के 4 साल बाद डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर उठाया संबल योजना का लाभ, फर्जीवाड़े की होगी जांच

Burhanpur Fraud In Sambal Yojana : बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर की मांडवा ग्राम पंचायत में संबल योजना में फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि 8 लोगों को गलत तरीके से संबल योजना का लाभ दिलाया गया...
04:48 PM Jul 06, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Burhanpur Fraud In Sambal Yojana : बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर की मांडवा ग्राम पंचायत में संबल योजना में फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि 8 लोगों को गलत तरीके से संबल योजना का लाभ दिलाया गया है, इसमें सरपंच और सचिव की मिलीभगत है। ग्रामीणों की शिकायत पर अब कलेक्टर मामले की जांच करवा रहे हैं।

नेपानगर की मांडवा ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़ा

बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर नेपानगर की ग्राम पंचायत मांडवा में संबल योजना में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को शिकायत की है। जिसमें बताया गया है कि 8 लोगों की अलग-अलग कारणों से अलग-अलग तारीखों में मौत हुई। मगर 4 साल बाद एक ही महीने में इनके डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए और इन्हें संबल योजना में अनुग्रह सहायता राशि जारी कर दी गई।

अपर कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही जांच

ग्रामीणों ने इस मामले में सरपंच, उप सरपंच और सचिव पर फर्जीवाड़ा करवाने का आरोप लगाया है। इस शिकायत के बाद अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने मामले की जांच के निर्देश दिए। जिस पर खकनार जनपद के पंचायत समन्वयक राजेंद्र भांडे ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों के बयान दर्ज किए हैं।  अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान के मुताबिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सरपंच ने आरोपों को बताया निराधार

ग्राम पंचायत मांडवा में संबल योजना में फर्जीवाड़े के मामले में ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक सरपंच और सचिव की शह पर ही यह फर्जीवाड़ा हुआ है। जबकि सरपंच ने ग्रामीणों की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।(Burhanpur Fraud In Sambal Yojana)

यह भी पढ़ें : Electricity Theft in Bhind: बिजली चोरी के मामले में 6 साल बाद मिली सजा, 5.7 लाख का जुर्माना भी लगा

यह भी पढ़ें : Damoh News: जिन्दगी भर सिस्टम से लड़ते रहे और मौत के बाद भी संघर्ष जारी

Tags :
burhanpurBurhanpur Fraud In Sambal YojanaMadMadhya Pradesh Latest Newsबुरहानपुर न्यूजमध्यप्रदेश न्यूज
Next Article