मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur Police News: अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

बुरहानपुर जिले स्थित लालबाग थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अवैध हथियारों से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए हैं।
05:39 PM Jan 15, 2025 IST | Sunil Sharma

Burhanpur Police News: बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले स्थित लालबाग थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अवैध हथियारों से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए हैं। बता दें इन दिनों पुलिस ने अवैध पिस्टल बनाने के व्यापार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत अवैध हथियारों बनाने के काम में लिप्त लोगों की धरपकड़ शुरू हो चुकी है। ऐसे ही एक अभियान में लालबाग पुलिस ने दो पिस्टल, अवैध पिस्टल बनाने की सामग्री, 899 बैरल व 451 शटर नली की बड़ी खेप को बरामद किया है। इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड हरपाल सिंह सिकलीगर सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने किया 15 लाख से अधिक का मशरूका जब्त

लालबाग थाना पुलिस ने दो अवैध देशी पिस्टल, हथियारों के कलपुर्जे, जिसमें 899 बैरल व 451 शटर नली, ऑटो रिक्शा सहित 15 लाख से अधिक का मशरुका जब्त किया है। पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण), उपपुलिस महानिरीक्षक खरगोन रेंज के निर्देश पर बुरहानपुर पुलिस ने अवैध हथियार के व्यापारियों के खिलाफ कमर कस ली है। अवैध हथियार बनाने सहित इसकी तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बुरहानपुर एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों को धरपकड़ के निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में थाना लालबाग पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों (Burhanpur Police News) के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है।

मुखबिर से मिली थी अवैध हथियार लाने की सूचना

हाल ही 14 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। सूचना के मुताबिक सूरत से एक सिकलीगर राज हंस ट्रेवल्स में देशी पिस्टल निर्माण करने वाली बैरल एवं शटर नली एवं अवैध देशी पिस्टल निर्माण के लिये बुलाई गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। निशानदेही के आधार पर पुलिस ने संबंधित राज हंस ट्रैवल्स बस पर नजर रखी। बस के बाबला ढाबे के पीछे रुकने के बाद संदिग्ध सिकलीगर व उसके साथी का इंतजार किया गया जो काफी देर बाद एक बिना नंबर की मोटर साईकल व एक ऑटो चालक आकर खड़े हो गए।

पहले से तैनात पुलिस बल ने चैकिंग में पकड़े अवैध हथियार

उन दोनों के आने के बाद बस में से हम्माल ने डिक्की खोलकर 08 पार्सल ऑटो में रख दिए। उक्त ऑटो व बिना नंबर की मोटरसाईकिल से आरोपी खकनार तरफ रवाना हो गए। यहां पहले ही घेराबंदी की हुई थी। वहां तैनात पुलिस बल व हमराह बल के सहयोग से उक्त मोटर साईकल व ऑटो को रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान आरोपी हरपाल के कब्जे से 2 अवैध देशी पिस्टल एवं ऑटो में रखे अवैध पिस्टल (Burhanpur Police News) के कलपुर्जे जिसमें 899 बैस्ल व 451 शटर नली मिलने से जप्त किए हैं। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना लालबाग में अपराथ क्रमांक 07/25 धारा 25(1-8)(a),25(1-ΑΛ), 25(1)(a) आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

Rajgarh Crime News: जन्म के बाद नवजात बेटी का गला रेतकर कचरे के ढेर में फेंकने वाली मां और नानी गिरफ्तार

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

(बुरहानपुर से सोनू सहाले की रिपोर्ट)

Tags :
burhanpur city newsBurhanpur Crime NewsBurhanpur NewsBurhanpur Police Newsillegal weaponillegal weapon factoryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article