Chaddi Gang Exposed: पुलिस ने 'चड्डी गैंग' पर कसा शिकंजा, वारदात के 5 घंटे के भीतर दबोचा

Chaddi Gang Exposed: मंगलुरु और हसन जिले की पुलिस टीमों ने एक संयुक्त अभियान के तहत कुख्यात अंतरराज्यीय चड्डी गैंग (Chaddi Gang) के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने कथित तौर पर मंगलवार को ही कर्नाटक के मंगलुरु...
chaddi gang exposed  पुलिस ने  चड्डी गैंग  पर कसा शिकंजा  वारदात के 5 घंटे के भीतर दबोचा

Chaddi Gang Exposed: मंगलुरु और हसन जिले की पुलिस टीमों ने एक संयुक्त अभियान के तहत कुख्यात अंतरराज्यीय चड्डी गैंग (Chaddi Gang) के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने कथित तौर पर मंगलवार को ही कर्नाटक के मंगलुरु शहर में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। गैंग के सभी सदस्य मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

मध्य प्रदेश से जुड़े गैंग के तार

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राजू (24 वर्ष), मयूर (30 वर्ष), बाली (22 वर्ष) और विक्की (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने खुलासा किया है कि यह सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस गिरोह के लोगों से पूछताछ कर रही है कि इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। इसके अलावा इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं।

मंगलवार को दिया था वारदात को अंजाम

यह गिरोह मंगलवार की सुबह खिड़की की ग्रिल तोड़कर एक घर में घुसा था। इन्होंने एक बुजुर्ग दंपति पर हमला किया और 12 लाख रुपए के सोने और हीरे के आभूषण, एक मोबाइल फोन और 1 लाख रुपए की 10 ब्रांडेड घड़ियां और 3,000 रुपए की नकदी लेकर भाग गए।

भागने की कोशिश कर रहे बदमाशों पर पुलिस ने चलाई गोली

हसन जिले की पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान और नकदी जब्त कर ली और उन्हें उरवा पुलिस को सौंप दिया। इस बीच बुधवार की सुबह पुलिस ने उन दो आरोपियों के पैरों पर गोलियां चलाईं, जिन्होंने साक्ष्य जुटाने के लिए अपराध स्थल पर ले जाते समय भागने की कोशिश की थी।

केएसआरटीसी कर्मचारियों की मदद से पुलिस ने पकड़ा

तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि लुटेरे मुल्की की ओर जाने वाली केएसआरटीसी बस में सवार हुए थे और मंगलुरु में उतरे थे। उन्होंने लुटेरों का पता लगाने के लिए केएसआरटीसी कर्मचारियों और निजी बस चालकों की मदद ली। हसन जिला पुलिस ने गिरोह को सकलेशपुर से पकड़ा और उनसे चोरी की गई वस्तुएं और नकदी जब्त कर ली। इसके बाद उन्हें उरवा पुलिस को सौंप दिया गया।

मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने कहा, "केएसआरटीसी के मंगलुरु डिपो के समन्वय से चोरी के पांच घंटे के भीतर चड्डी गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया।" आरोपियों को गोली मारने के सवाल पर उन्होंने कहा, "उन्हें केवल आत्मरक्षा के लिए पैर में गोली मारी गई है।"

यह भी पढ़ें: 

Assembly by-elections: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज

Morena News: मुरैना से दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने पत्नी का सिर काटकर धड़ से किया अलग

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर घायल

Tags :

.