Indore : इंदौर में बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला से चेन स्नेचिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
Indore Crime News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में चेन-मोबाइल स्नेचिंग की वारदात लगातार बढ़ रही है। अब फिर एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है, हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
स्कूल जा रही महिला के गले से तोड़ी चेन
चेन स्नेचिंग की ताजा वारदात इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में एक महिला सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी। तभी बदमाश महिला के पास पहुंचे। महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली।
बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े की वारदात
बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने दिनदहाड़े पूरी वारदात को अंजाम दिया और महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने के बाद फरार हो गए। इसके बाद महिला ने बाणगंगा पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने वारदात वाली जगह का मुआयना करने के बाद आसपास के इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले।(Indore Crime News)
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक महिला से चेन स्नेचिंग के इस मामले में पुलिस ने तकनीक की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शशांक बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। इधर, लोगों का कहना है कि शहर में चेन और मोबाइल स्नेचर्स का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बेखौफ बदमाश आए दिन मोबाइल और चेन छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Missing Women in MP: मध्य प्रदेश में हर दिन 28 महिलाएं और 3 लड़कियां होती हैं लापता
यह भी पढ़ें : Indore News: ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के साथ ऐप बनाने के नाम पर 1 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी