Chhatarpur Crime News: पहले पत्नी को जुए में हारा, फिर पैसे नहीं देने पर नग्न कर की पिटाई
Chhatarpur Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही पत्नी को जुए में दांव पर लगाने की हैरतअंगेज घटना सामने आई है। पत्नी ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ बर्बरता की और जमकर पिटाई कर दी जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रही है। पति जुआ खेलने का आदी बताया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में पत्नि ने बताई यह बात
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के गुलकंज थाना क्षेत्र के बौकना गांव में यह घटना घटित हुई है। यहां पर जुआ खेलने का आदी एक व्यक्ति अपनी पत्नी को ही जुए में हार गया। इसके बाद वह पत्नी से पैसे मांगने लगा। जब पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने बेरहमी की हदें पार करते हुए पत्नी को नग्न करउसकी बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी जिसकी वजह से पत्नी के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। इस संबंध में पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई लाभ नहीं होने पर वह एसपी ऑफिस पहुंची और वहां आवेदन दिया, उस समय भी उसकी स्थिति काफी खराब थी और वह चलने में असमर्थ थी।
पैसे नहीं देने पर पति और ससुर ने नग्न कर पीटा
एसपी को दी गई शिकायत (Chhatarpur Crime News) में पत्नी ने बताया कि पति को जुआ खेलने की लत है और आए दिन घर के सामान हारता रहता है। इस बार पत्नी को ही जुए में लगा दिया और हार गया। घऱ आकर उसने पत्नी को पूरी बात बताई कहा कि मेरे साथ रहने के लिए पैसे देने होंगे। पत्नी ने जब पैसे देने से मना किया तो पति, ससुर और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने उसे नग्न कर पीटा जिसकी वजह से उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें लगी।
एडिशनल एसपी ने बताई यह बात
एसपी को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा कि उसका पति उसे गांववालों से पैसे उधार लेने के लिए मजबूर करता था और गलत काम के लिए कहता था। नहीं मानने पर उसे प्रताड़ित करता था। इस पूरे मामले पर बोलते हुए छतरपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है और पति सहित कुल तीन लोगों पर एफआईआर (Chhatarpur Crime News) दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी बात कही।
यह भी पढ़ें:
MP Aaj Ka Mausam: मौसम ने फिर खाई पलटी, 12 फरवरी से इन जिलों में होगी बारिश!
MP News: क्या बिना सीएम चेहरे की रणनीति ने बीजेपी को किया सफल, ये हो सकते हैं सीएम के दावेदार?