Chhatarpur News: छतरपुर में गुंडा राज, बदमाशों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा और बनाया वीडियो
Chhatarpur News: छतरपुर में लचर कानून व्यवस्था (Law and Order) के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय युवक को कुछ बदमाश निर्वस्त्र कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फूला देवी मार्ग के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक खून से सना हुआ है और बदमाशों से मदद की गुहार लगा रहा है। बदमाश युवक को बेरहमी से लाठी-डंडों, बेल्ट और लात-घूंसों से पीटते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बदमाश युवक को सिगरेट से भी जताते हैं। इतना ही नहीं बदमाशों के हाथ में देसी कट्टा भी दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक बदमाश इस लगातार इस प्रताड़ना का वीडियो भी बनाता रहा। इस वारदात का वीडियो इतना वीभत्स है कि हम उसे दर्शकों को दिखा भी नहीं सकते।
वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
वीडियो वायरल होने की सूचना पुलिस को भी लग चुकी है। अब पुलिस अपनी साख बचाने के प्रयास में जुट गई है। अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है। वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की तलाश भी की जा रही है। हालांकि, पुलिस के सामने कई अनसुलझे सवाल हैं जैसे आखिर ये बदमाश स्थानीय हैं या बाहर से आए हैं? इसके अलावा ऐसा क्या मामला हुआ कि इन्होंने युवक इतनी बर्बरता से प्रताड़ित किया?
पुलिस ने मामले में क्या कहा?
इस मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि घटना में संलिप्त 3 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 323, 506, 342, 365, 394, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा बदमाशों पर एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) की धाराओं व आईटी एक्ट (IT Act) की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। हथियार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत भी कुछ धाराएं जोड़ी जाएंगी।
पुलिस की गिरफ्त में तीन बदमाश
फिलहाल फरियादी ब्रजेश वर्मा की ओर से इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में आदतन अपराधी देवा ठाकुर, लकी घोष और अन्नी घोष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की वजह रंगदारी और गुंडागर्दी सामने आ रही है। घटना के दिन फरियादी बृजेश वर्मा जब अपनी दुकान से घर जा रहा था तभी फूला देवी मार्ग पर सुनसान सड़क पर आरोपियों ने फरियादी को रोक कर उसके साथ इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया। पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल में जुटी है।
हाल ही में हुई थी ऐसी ही घटना
हाल ही में रीवा में भी एक ऐसी ही वारदात देखने को मिली थी। रीवा में कुछ लोगों ने एक युवक को बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में जमकर पीटा था। मारपीट के बाद युवक बुरी तरह से घायल हो गया था। बदमाशों ने तब भी मारपीट का वीडियो बना लिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी और 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें:
बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्यक्रम में टेंट गिरने से मचा हड़कंप
पति के जिंदा होते हुए पत्नी का नाम जुड़ा विधवा पेंशन में, 1 साल से नाम कटवाने के लिए भटक रही महिला