Chhatarpur News: कुख्यात बदमाश लक्खू राजपूत का शॉर्ट एनकाउंटर, मासूम को मारी थी गोली
Chhatarpur News: छतरपुर। छतरपुर जिले में गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुख्यात आरोपी लक्खू राजपूत का पुलिस के द्वारा पैर में गोली मारकर शॉर्ट एनकाउंटर करने का मामला सामने आया है। आरोपी पर लगभग 20 मामले दर्ज हैं। एक वारदात के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी, इसी दौरान उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मुठभेड़ में आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया गया है। पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
जमानत पर बाहर आते ही बच्चे को मारी गोली
आपको बता दें कि बीते माह ही आरोपी जमानत पर बाहर आया था और उसने एक जघन्य घटना को अंजाम देते हुए एक मासूम को उसने गोली मारी थी। मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। इस पूरे ऑपरेशन पर एसपी अगम जैन अपनी विशेष नजर बनाए हुए थे और उनके द्वारा ऑपरेशन के लिए पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें तैनात की गई थी। आरोपी द्वारा पुलिस पर भी फायरिंग की गई थी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 5 राउंड फायर किए और आरोपी के पैर में गोली मार कर उसे ढेर कर दिया। आरोपी को इलाज के लिए छतरपुर (Chhatarpur News in Hindi) जिला अस्पताल लाया गया है जहां पर आरोपी को कैदी वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के कहने पर नहीं किया सरेंडर तो की फायरिंग
एसपी अगम ने जानकारी देते हुए बताया कि छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों एक घटना हुई थी, जहां पर तीन आरोपियों ने घर में फायरिंग की थी जहां पर गोली एक बच्ची को लगी थी तभी से पुलिस की टीम आरोपियों को ढूंढ रही थी। पुलिस को आरोपी की तलाश के दौरान पता चला कि पूरी घटना का मुख्य आरोपी लक्खू राजपूत जंगल की तरफ है। इस पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताई गई लोकेशन पर उसे घेर लिया। आरोपी को पहले सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन आरोपी नहीं माना और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस पर फायरिंग की जिस पर उसे पैर में गोली लगी। बीते माह फरवरी में आरोपी जमानत पर बाहर आया था,वही मासूम को गोली मारने के मामले में अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस (Chhatarpur News) लगातार कर रही है।
(छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Police Blood Donation: पुलिस ने पेश की अनोखी मिसाल, ड्यूटी के बाद किया रक्तदान