मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur News: बमीठा में 50 लाख की अवैध अफीम जब्त, किसान गिरफ्तार

किसानी में लगातार घाटे के कारण फूलचंद्र ने अधिक मुनाफे के लिए अफीम की खेती शुरू की थी। एक एकड़ की खेती से लगभग 12-13 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है।
03:21 PM Mar 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Chhatarpur News: छतरपुर। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। एसपी अगम जैन के निर्देश पर बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय ने यह कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लगातार हो रहे घाटे के चलते अधिक मुनाफा कमाना चाहता था जिसके लिए उसने अफीम की खेती शुरू की।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, एक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाटन ग्राम पंचायत के बाहरपुरा गांव के बड़खेड़ा हार में किसान फूलचंद्र कुशवाहा अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। छापे के दौरान आरोपी 42 वर्षीय फूलचंद्र को हिरासत में ले लिया गया है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई (Chhatarpur News) की गई है। साथ ही उसके पास मौजूद अफीम भी जब्त कर ली गई है।

खेती में घाटा होने पर शुरू की थी अफीम की खेती

जब्त की गई अफीम की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। जांच में पता चला कि किसानी में लगातार घाटे के कारण फूलचंद्र ने अधिक मुनाफे के लिए अफीम की खेती शुरू की थी। एक एकड़ की खेती से लगभग 12-13 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है। आपको बता दें कि अफीम की खेती से तीन तरह के उत्पाद मिलते हैं। पहला, फल से निकलने वाली अफीम जिसे बेचकर लाखों रुपये कमाए जाते हैं। दूसरा, फल से पोस्त निकाला जाता है। तीसरा, सूखे फल से फक्की बनाई जाती है। आरोपी (Chhatarpur News) अपने खेत में ही रहकर खेती कर रहा था।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Policeman Committed Suicide: पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस!

Gwalior Police News: होली से पहले पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 278 को पहुंचाया हवालात

Tags :
afeem ki khetiChhatarpur Crime NewsChhatarpur local newsChhatarpur NewsChhatarpur Police NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article