Chhindwara Crime News: पत्नी ने पति की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छुपाया, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा जिले के रावनवाड़ा थाना (Ravanwada Police Station) क्षेत्र के बिछुआ गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसका शव सेप्टिक टैंक (Septic Tank)...
chhindwara crime news  पत्नी ने पति की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छुपाया  फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Chhindwara Crime News: छिंदवाड़ा जिले के रावनवाड़ा थाना (Ravanwada Police Station) क्षेत्र के बिछुआ गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसका शव सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में डाल दिया। वारदात का खुलासा तब हुआ जब घटना के तीन दिन बाद शव से बदबू आने लगी।

आंगनबाड़ी में काम करती है आरोपी महिला 

आरोपी महिला का नाम शीला मार्सकोले बताया जा रहा है। शीला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती है। तीन दिन बाद जब शव से बदबू आने लगी तो महिला को लगा की अब इस राज को राज रखना मुश्किल होगा। इसके बाद महिला ने खुद ही थाने पहुंचकर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।

हत्या की वजह

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर शीला ने बताया कि उसका पति किशोर मार्सकोले आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। शीला ने यह भी बताया कि किशोर उसके चरित्र पर शक करता था और शराब के नशे में अक्सर उसके साथ ज्यादती करता था। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने अपनी पति की हत्या कर दी। महिला ने बताया कि उसने गमछे से गला घोटकर पति की हत्या की थी। हत्या के बाद उसके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया था ताकि किसी को इसकी भनक न लगे।

पुलिस ने बरामद किया शव

शीला की सूचना के बाद पुलिस आनन-फानन में उसके घर पहुंची। पुलिस ने सेप्टिक टैंक को खोलकर देखा तो किशोर का शव बुरी तरह से सड़ चुका था। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चर पहुंचाया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान आसपास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।

अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है पुलिस

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। पुलिस जांच में जमीन से जुड़ा पारिवारिक विवाद भी सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 

Shivraj Singh Chauhan MP Tour: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह का पहला मध्य प्रदेश दौरा, जगह-जगह हुआ स्वागत

Six Months of Mohan Government: मोहन यादव ने 6 महीने पूरे होने पर गिनाए सरकार के काम, जानिए क्या-क्या कहा?

PM Shri Religious Tourism Heli Service: CM मोहन यादव ने 'पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा' को दिखाई हरी झंडी

Tags :

.