Chhindwara Murder Case: वृद्ध महिला की पत्थर मारकर निर्मम हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
Chhindwara Murder Case: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के देहात थाना अंतर्गत एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि यदि कोई उसे गाली देता है तो उसे सहन नहीं होती है, वह गाली देने वाले को मारता है।
वृद्ध महिला ने गाली दी तो आरोपी ने मर्डर कर दिया
बताया जा रहा है कि देर रात के वक्त महिला ने किसी कारणवश उसे गाली दी थी जिस पर उसने गुस्से में आकर वृद्ध महिला की पत्थर मार कर हत्या कर दी। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब इसी व्यक्ति से जुडा़ मारपीट का एक दूसरा प्रकरण थाने में आया। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी से पूछताछ की तब उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया और पूरे वाकये के बारे में पुलिस को बताया।
हत्या की निर्मम घटना सीसीटीवी में हुई कैद
आरोपी ने बताया कि उसने महिला के ऊपर बार-बार पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया था। यह पूरी घटना (Chhindwara Murder Case) पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। निर्मम हत्या का वीडियो इतना भयानक है रूह कांप जाती है। वीडियो में आरोपी पत्थर उठाकर बार-बार वृद्ध महिला पर हमला करते नजर आ रहा है।
वृद्ध महिला के बेटे ने लिखवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवंबर 2024 को प्रार्थी सुमन पिता फगनु सराठी परतला निवासी ने रिपोर्ट (Chhindwara Murder Case) लिखाई थी कि उसकी मां सुंदर बाई सराठी 18 नवंबर को कहीं चली गई है। 19 नवंबर की सुबह 5 बजे बरडे होटल के सामने परतला में घायल अवस्था में मिली, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसकी एक दिसंबर को ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी रोहित पिता रमेश परतेती, उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
यह भी पढ़ें:
MP Ajab Gajab: एक बीवी के दो पति, दो महीनों में युवती ने की दो कोर्ट मैरिज, थाने में बवाल!