Children Died in Orphanage: आश्रम में बच्चों की मौत पर प्रशासन चुप, दोषियों पर अभी तक कार्रवाई नहीं
Children Died in Orphanage: इंदौर के श्री युगपुरुष धाम आश्रम (Shri Yugpurush Dham Ashram) में एक के बाद एक 5 बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन का ढुलमुल रवैया साफ नजर आ रहा है। घटना को तीन दिन होने को आए हैं, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
मासूम बच्चों की मौत के इस अति संवेदनशील मामले के बावजूद प्रशासन का पल्ला झाड़ना समझ से परे है। मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन द्वारा एक जांच कमेटी तो गठित की गई है, लेकिन उसका अभी तक कोई सार निकलकर सामने नहीं आया है। खुल कलेक्टर भी इस मामले में खुलकर कुछ नहीं कहना चाहते। वह भी जांच रिपोर्ट आने के इंतजार की बात कह रहे हैं।
12 बच्चे अब भी अस्पताल में भर्ती
इस मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत ब्लड इंफेक्शन के चलते हुई है। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो पाया कि यहां के बच्चों के ब्लड में इंफेक्शन कैसे हुआ। वहीं कुछ लोग यह भी तर्क दे रहे हैं कि बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं जिसके चलते उनका स्वास्थ्य बिगड़ा था।
इस मामले में अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है और 12 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी बच्चों का इलाज चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम सभी के स्वास्थ्य पर नजदीक से नजर रख रही है। कुछ बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और कुछ अब भी परेशानी में हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में पुलिस का रवैया भी संतुलित ही नजर आ रहा है। ऐसा लगता है कि पुलिस पर कोई दबाव है जिसके चलते वह मामले में सख्ती करने से बच रही है। इस मामले को लेकर इंदौर डीसीपी विनोद मीणा ने कहा है, "मल्हारगंज थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बच्चों की मौत कैसे हुई है इस बात का पता लगाया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें:
BSF Constable Missing: दो BSF महिला आरक्षक एकेडमी से हुईं गायब, पश्चिम बंगाल में मिली लास्ट लोकेशन