मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP के बालाघाट के बैहर वन क्षेत्र में चीतल का शिकार, 8 आरोपी गिरफ्तार

Balaghat Crime News: बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट के जंगलों में वन्यजीव चीतल के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग को चीतल के शिकार की सूचना मिली थी, इसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोग चीतल का...
06:48 PM Jul 26, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Balaghat Crime News: बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट के जंगलों में वन्यजीव चीतल के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग को चीतल के शिकार की सूचना मिली थी, इसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोग चीतल का मांस ले जाते हुए मिले। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

खरपड़िया वन चौकी क्षेत्र में चीतल का शिकार

चीतल के शिकार का यह मामला वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर की खरपड़िया वन चौकी इलाके में सामने आया। उप वन मंडल अधिकारी राकेश शाक्यवार के मुताबिक कोरजा गांव के पास वन्यजीव चीतल के शिकार की शिकायत मिली थी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने चारटोला गांव के पास घेराबंदी की।

चीतल का मांस लाते पकड़े गए आरोपी

वन विभाग की टीम की घेराबंदी के दौरान जंगल की तरफ से 4 लोग कुछ लेकर आते नजर आए। इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास चीतल के मांस के साथ चीतल के शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार भी मिले। इसके बाद चारों को खरपडिया वन चौकी लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुछ अन्य सहयोगियों के नाम बताए।(Balaghat Crime News)

8 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश

वन विभाग की ओर से बताया गया कि वन्यजीव चीतल के शिकार करने के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में वन क्षेत्रपाल कंदर्प भट्ट परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के साथ वनपाल भोलाराम नारनौरे, देवेंद्र कुमार मेरावी, रुपलाल तेकाम, परमानंद उईके, वनरक्षक जगन्नाथ तिवारी, विजय गौतम, राजिक खान, इमरत सिंह मरकाम, रमेश बाहेश्वर, अनिल उईक, अजय चंद्रवंशी, वाहन चालक रविशंकर घुघवे, रजा कुरैशी, सुरक्षा श्रमिक मथुरा प्रसाद रहांगडाले, सुनील धारणे की अहम भूमिका रही।

यह भी पढे़ं : ABVP Membership Controversy: एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर शुरू हुआ सियासी बवाल

यह भी पढे़ं : Indore Crime News: होमवर्क नहीं किया तो ट्यूशन टीचर को गुस्सा आया, 8 साल के बच्चे को गर्म प्रेस से जलाया

Tags :
Balaghat Crime News:Madhya Pradesh NewsMP Latest Newsएमपी की खबरेंबालाघाट न्यूजमध्यप्रदेश न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article