मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Couple Suicide News: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, पुलिस ने जताई यह आशंका

Couple Suicide News: बैतूल। जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी केअनुसार बैतूल के भैंसदेही थाना क्षेत्र के माथनी गांव में शुक्रवार को...
09:48 AM Sep 28, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Couple Suicide News: बैतूल। जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी केअनुसार बैतूल के भैंसदेही थाना क्षेत्र के माथनी गांव में शुक्रवार को एक घर में युवक का शव फंदे से लटका मिला। उसके पास ही एक युवती का शव भी जमीन पर पड़ा था। बताया जा रहा है कि युवक और युवती पिछले चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

पुलिस ने जताई यह आशंका

पुलिस के अनुसार माथनी गांव में घर में गुंगघाटी निवासी फुले सिंह का शव फंदे से लटका मिला। युवती लीला इवने निवासी माथनी का शव जमीन पर पड़ा मिला। आत्महत्या (Couple Suicide News) की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार किया। पुलिस दोनों के बीच झगड़े के बाद आत्महत्या की आशंका जता रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले युवती की हत्या की, फिर फंदे पर लटका युवक

भैंसदेही थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि रात करीब दो बजे फुले सिंह ने अपने परिजनों को बताया कि उसने लीला की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया है। फूले सिंह का शव फंदे पर लटका हुआ था और लीला का शव जमीन पर पड़ा था। आशंका है कि फुले ने भी उसी फंदे पर फांसी लगाई है जिस पर लीला लटकी हुई थी। फुले ने लीला को फंदे से नीचे उतारा और फिर डर के मारे खुद भी फांसी लगा ली। आशंका है कि विवाद के बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले पर परिजनों के बयान लेकर आगे की छानबीन में जुटी हुई है।

बेटी और मां चली गई थी बड़ी बहन के घर

लीला अपनी बेटी और मां के साथ गांव माथनी में रहती थी। उसके पति का निधन हो चुका है। फुले जब माथनी आया तो लीला की बेटी और मां गांव से थोड़ी दूर खेत में बने घर में अपनी दूसरी बेटी के घर चली गई। फुले सिंह के दो बच्चे भी हैं, जो गुनघाटी में रहते थे। फुले चार साल से लीला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था और मजदूरी कर रहा था। लीला गांव में ही किराने की दुकान चलाती थी।

यह भी पढ़ें:

Chhindwara Crime News: कलयुगी शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्राओं को आपत्तिजनक फिल्म दिखाने के लगे आरोप

Shajapur Crime News: शाजापुर में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल, एक ही समुदाय के 2 पक्षों में बवाल

MP Congress Committee: बच्चियों से यौन शोषण मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग एमपी कांग्रेस ने की बड़ी मांग

Tags :
Betul Crime NewsBetul newscouple suicidecouple suicide newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article