Cow Smuggling Case: 14 चक्का ट्रक में हो रही थी अवैध गोवंश की तस्करी, दो गिरफ्तार
Cow Smuggling Case: सिवनी। सिवनी जिला पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नेशनल हाईवे 44 से अवैध गोवंश का परिवहन कर रहे एक ट्रक को पकड़ा है। सिवनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लगातार नेशनल हाईवे से गुजरने वाले अवैध मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ने का एक अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत सिवनी पुलिस को पिछले कुछ समय से लगातार अवैध गौवंश से भरे ट्रकों को पकड़ने में सफलता मिल रही है जिसकी वजह से गौतस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
हिंदू संगठनों ने पकड़ा ट्रक, पुलिस को सौंपा
लखनादौन तहसील क्षेत्र के हिंदू संगठनों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल हाईवे 44 पर कुहिया गांव के समीप एक ट्रक में अवैध मवेशी भरे हुए हैं एवं ट्रक किनारे पर खड़ा है। सूचना मिलते ही जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर व कंडक्टर भागने की फिराक में दिखे जिन्हें पकड़ कर कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने अवैध मवेशी भरे होना बताया। जब ट्रक का त्रिपाल खोलकर देखा गया तो कार्यकर्ताओं की आंखें फटी की फटी रह गई क्योंकि मवेशियों को बड़ी क्रूरता के साथ रस्सियों से कसकर बर्बरतापूर्वक बांधा गया था। इस ट्रक में करीब 60 मवेशी भरे पाए गए।
पुलिस को दी सूचना
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा तत्काल लखनादौन पुलिस एवं छपारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर दोनों थानों की पुलिस टीम पहुंची तो जिस जगह पर ट्रक पकड़ा गया था, वह क्षेत्र छपारा का था इसलिए इस मामले को छपारा पुलिस को टेकओवर करते हुए अब छपारा पुलिस ने बरामद किए गए सभी अवैध गौवंश (Cow Smuggling Case) को स्थानीय गौशाला में भेज दिया है। साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
रास्ते से गुजर रहे सिवनी विधायक ने दिया कड़ी कार्रवाई के निर्देश
लखनादौन से सिवनी रोड ग्राम कुहिया में ख़राब ट्रक में बजरंग दल, हिंदू सेना, करणी सेना के युवाओं एवं साथियों द्वारा गौ से भरा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक में डबल प्लेटफ़ॉर्म बना कर गायों को भरा हुआ था। सिवनी जाते समय पहुंच कर ट्रक को देखा और गायों को जल्दी से जल्दी ट्रक से निकाला गया और अधिकारियों से बात कर तुरंत आगे जांच करने के आदेश दिए गए। अवैध गौवंश (Cow Smuggling Case) से भरे इस ट्रक को पकड़ने में श्रीकरणी सेना परिवार, गौरक्षा समिति, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, श्री राम सेना सहित अन्य हिंदूवादी लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:
MP Govt Debt: मोहन सरकार फिर ले रही 5 हजार करोड़ का कर्ज, मुफ्त रेवड़ियों के लिए फिर लिया कर्ज?