मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cyber Crime News: आपके बेटे पर हो रही एफआईआर, बचाना चाहते हो तो पैसे डाल दो, फोन पर मिली धमकी

Cyber Crime News: मुंगावली तहसील अंतर्गत बहादुर गांव में रहने वाले ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार 11 दिन तक जागरूकता अभियान चलाया गया।
07:02 PM Feb 15, 2025 IST | Pushpendra

Cyber Crime News: अशोकनगर। जिले की मुंगावली तहसील अंतर्गत बहादुर गांव में रहने वाले ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार 11 दिन तक जागरूकता अभियान चलाया गया। लेकिन, पुलिस विभाग के इन प्रयासों के बाद भी लोग कहीं न कहीं साइबर ठगों के झांसे में फंसते नजर आ रहे हैं। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अमोदा गांव में साइबर अपराधियों ने फर्जी एफआईआर का जाल फेंककर एक व्यक्ति को अपने चंगुल में फांस लिया।

यह है पूरा मामला

दरअसल, अमोदा निवासी अमरलाल पुत्र गुलथा अहिरवार को 14 फरवरी को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल पर एक अनजान शख्स ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके बेटे पर एफआईआर हो रही है। यदि उसको बचाना चाहते हो तो तुरंत इस नंबर पर 12 हजार रुपए डाल दो, नहीं तो बेटे को गिरफ्तार किया जाएगा।

धमकी से डरकर की पैसों की व्यवस्था

फोन पर अनजान शख्स की धमकी से घबराए अमरलाल ने तत्काल 12 हजार रुपए की व्यवस्था की और बहादुरपुर पहुंचा। तभी किसी व्यक्ति ने उसे पुलिस को इस मामले की जानकारी देने की सलाह दी। अमरलाल घबराते हुए बहादुरपुर पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को इस मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अमरलाल से मोबाइल एवं पैसे लेकर सुरक्षार्थ रख लिया एवं उक्त मोबाइल नंबर पर दोबारा कॉल करके जानकारी की।

जानकारी में सामने आया कि कुछ लोग इस तरह के कॉल करके भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर मोटी रकम ऐंठते हैं।  पुलिस ने मोबाइल एवं पैसे अमरलाल को वापस लौटा दिए। साथ ही इस तरह के अनजान फोन कॉल आने पर किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं करने एवं तुरंत पुलिस को सूचना देने की नसीहत दी।

थाना प्रभारी बोले- फर्जी कॉल से रहें सावधान

थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि आजकल स्केमर्स इस तरह के तरीकों से लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से वह पहले आपके संपर्क में आते हैं फिर आपसे वीडियो कॉल पर एडिटिंग की मदद से फर्जी और गंदे वीडियो बनाकर आपको ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, सीबीआई या कोई भी जांच एजेंसी वीडियो कॉल के माध्यम से आपको सूचित नहीं करती है। इस तरह के कार्य फर्जी एवं साइबर अपराधी ही करते हैं।

पुलिस इस संबंध में कई कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। डिजिटल अरेस्ट और साइबर जैसी घटनाओं से बचाव के लिए जागरूक एवं सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके मोबाइल पर इस तरह के अनजान लोगों के फोन कॉल्स आएं जो स्वयं को पुलिस, क्राइम ब्रांच या सीबीआई से संबंधित बताएं तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।

(अशोकनगर से भारतेंदु बैंस की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivraj Singh Ujjain: महाकाल मंदिर में कार्ड लेकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बेटे और पत्नी ने भी की प्रार्थना

Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: शिवराज सिंह चौहान के घर बजने वाली है शहनाई, कौन हैं दोनों बहूएं और समधी?

Tags :
Ashoknagar NewsCrime NewsCyber Crime NewsCyber ​​criminalscyber newsDigital ArrestLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMungawali newssocial mediaTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़डिजिटल अरेस्टमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article