मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Crime: कासिम कसाई ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल

कासिम कसाई के खिलाफ पहले से ही 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक कुख्यात अपराधी है और कई गैरकानूनी गतिविधियों में भी शामिल रहा है।
12:24 PM Mar 20, 2025 IST | Sunil Sharma

Damoh Crime: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अपराधी कासिम कसाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और उससे हथियारों की जानकारी प्राप्त की। पुलिस पूछताछ के दौरान कासिम द्वारा पुलिस को उस स्थान पर ले जाया गया, जहां उसने अवैध हथियार छुपा रखे थे। जैसे ही पुलिस उस स्थान पर पहुंची, कासिम कसाई ने झाड़ियों में छिपी एक बंदूक निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस हमले में जबलपुर नाका चौकी के एएसआई आनंद अहीरवाल को गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए।

पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन कासिम ने कर दी फायरिंग

कासिम द्वारा इस तरह की हरकत किए जाने पर पुलिस ने पहले कासिम को आत्मसमर्पण करने के लिए समझाया, लेकिन जब उसने फायरिंग जारी रखी, तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान एक गोली कासिम कसाई के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने घायल कासिम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका और एएसआई आनंद अहीरवाल का इलाज चल रहा है।

कासिम के खिलाफ दर्ज है 23 आपराधिक मामले, पुलिस कर रही है पूछताछ

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ती सोमवंशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कासिम कसाई के खिलाफ पहले से ही 23 आपराधिक (Damoh Crime) मामले दर्ज हैं। वह एक कुख्यात अपराधी है और कई गैरकानूनी गतिविधियों में भी शामिल रहा है। इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस अभी अपनी जांच-पड़ताल कर रही है और उसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Bhind Crime News: बहुचर्चित प्रधान आरक्षक हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चार राज्यों की 17 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

Narmada Crime News: पत्नी के रोज-रोज की धमकी से परेशान पति लगा रहा था फांसी, फिर ऐसे बची युवक की जान!

MP MLA Cases: सांसद-विधायकों के खिलाफ 19 आपराधिक मामले लंबित, हाईकोर्ट के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब

Tags :
damoh city newsdamoh crimeDamoh Crime Newsdamoh local newskasim kasaiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article