मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Crime: मुफ्त शराब न देने पर सेल्समैन का अपहरण, 4 घंटे बाद घायल अवस्था में मिला

दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में शराब दुकान के सेल्समैन से मुफ्त शराब मांगी थी जिस पर उसने मना कर दिया था। मुफ्त शराब नहीं मिलने से नाराज 6 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।
05:58 PM Mar 02, 2025 IST | Sunil Sharma

Damoh Crime: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मुफ्त शराब नहीं दिए जाने पर बदमाशों द्वारा सेल्समैन के अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण किए जाने के करीब 4 घंटे बाद सेल्समैन घायल अवस्था में सुहाव दुहाव गांव के पास मिला जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों की शिनाख्त कर ली है जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।

सेल्समैन से मांगी थी मुफ्त शराब, नहीं दी तो पिटाई कर अपने साथ ले गए

अब तक मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिले के नरसिंहगढ़ में शराब दुकान के सेल्समैन से मुफ्त शराब मांगी थी जिस पर उसने मना कर दिया था। मुफ्त शराब नहीं मिलने से नाराज 6 बदमाशों ने उसका अपहरण (Damoh Crime) कर लिया। सुहाव दुहाव गांव के बदमाशों ने दुकान में घुसकर सेल्समैन नीलेश राय को लाठियों से पीटा और जीप में डालकर अपने साथ ले गए।

घायल अवस्था में मिला अपहृत सेल्समैन, आरोपी अभी भी फरार

घटना शनिवार रात करीब 11.15 बजे की बताई जा रही है। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सहयोगी कर्मचारी की सूचना पर पुलिस ने तलाश शुरू की। अपहृत सेल्समैन घटना (Damoh Crime) के करीब 4 घंटे बाद रात 3 बजे घायल अवस्था में सुहाव दुहाव गांव के पास मिला। इस मामले में जानकारी देते हुए नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि छह आरोपियों में से तीन की पहचान धर्मेंद्र ठाकुर, विनोद यादव और पूरन के रूप में की गई है। अन्य तीन की पहचान की जा रही है। सेल्समैन को अंदरूनी चोटें आई हैं। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

(दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Jabalpur Crime News: छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि, आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Mahakaleshwar Temple: भगवान श्री महाकालेश्वर ने पंच मुखारविंद स्वरूप में दर्शन दिए, वर्ष में एक बार होते हैं ऐसे दर्शन

Tags :
damoh city newsdamoh crimedamoh local newsDamoh NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article