मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh Love Jihad: दमोह में सामने आया लव जिहाद का मामला, तेजाब फेंकने की धमकी दे पीड़िता को डराया

लव जिहाद के इस मामले में एक मुस्लिम युवक ने युवती को बहला-फुसला कर पहले उससे शादी की फिर उस पर इस्लाम धर्म को अपनाने का दबाव बनाने लगा।
02:34 PM Nov 28, 2024 IST | Vivek Sen

Damoh Love Jihad: दमोह। मध्य प्रदेश में अपनी असली पहचान छिपा कर लव जिहाद करने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लव जिहाद और धर्मांतरण का ऐसा ही एक मामला दमोह में भी सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने एक युवती को बहला-फुसला कर पहले उससे शादी की फिर उस पर इस्लाम धर्म को अपनाने का दबाव बनाने लगा। लव जिहाद का शिकार बनी युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

मुस्लिम पहचान छिपा की शादी फिर बनाया बुर्का पहनने का दबाव

बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में दमोह निवासी कासिम कसाई नाम के एक युवक ने दमोह की एक युवती से अपनी असली पहचान छिपाकर मिला। उसने युवती को प्रेमजाल में फांसा और उससे शादी कर ली। इसके बाद जब आरोपी (Damoh Love Jihad News) की असली पहचान उजागर हुई तो उसने पीड़ित युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने व पूजा-पाठ करने की मनाही कर दी। साथ ही हिजाब और बुर्का पहनने का दबाब बनाने लगा।

पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत तो दे डाली तेजाब फेंकने की धमकी

कासिम के इन प्रयासों को पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। मारपीट और अत्याचार से दुखी पीडिता ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। बाद में पीड़िता अपने घर लौट गई तो कासिम उसके घर पर जाकर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। कासिम की धमकियों से डरकर पीड़ित युवती ने आज एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद एसपी ने उसे महिला पुलिस थाना भेजा जहां मामला (Damoh Love Jihad Case) दर्ज किया जा रहा है। सीएसपी के निर्देशन में पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने निकल चुकी है।

यह भी पढ़ें:

Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार और....

MP Nakli Khad News: ट्रक से हो रही थी खाद की तस्करी, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा

Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में

Tags :
Damoh Crime Newsdamoh dharmantaranDamoh love jihaddamoh love jihad newsDamoh NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article